...वो जो लिख कर चले गए भारत के इतिहास का सबसे लंबा नाटक

ये तेंदुलकर भी कम नहीं. घासीराम कोतवाल जैसा नाटक हो या अर्द्धसत्य जैसी फिल्म, इनकी कलम में जादू था जादू...  

Advertisement
Vijay Tendulkar Vijay Tendulkar

वंदना भारती

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

जहां किक्रेट की दुनिया सचिन तेंदुलकर का बल्ला बोलता है. वहीं लेखक की दुनिया में भी एक ऐसा तेंदुलकर है जिसकी कलम बड़े-बड़े कलमकारों की बोलती बंद कर देती है. हम बात कर रहे है विजय तेंदुलकर की जिसने अपने कलम से लीक से हटकर ऐसी रचनाएं लिख डाली जो सदा के लिए अमर हो गई.

जानते हैं उनके बारें में
1. विजय का जन्म 6 जनवरी 1928 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ.

Advertisement

2. महज 6 साल की उम्र में उन्होंने अपनी पहली कहानी लिखी.

ऐसा कलाकार जिसने न्यूड तस्वीर बनाकर भी बनाई हर घर में जगह

3. उनके पिता नौकरी के साथ ही प्रकाशन का भी छोटा-मोटा व्यवसाय करते थे, इसलिए पढ़ने-लिखने का माहौल उन्हें घर में ही मिल गया. वह नाटकों को देखते हुए बड़े हुए . विजय ने महज 11 साल की उम्र में पहला नाटक लिखा साथ ही उसमें काम किया और उसे निर्देशित भी किया.

4. अपने लेखन के शुरुआती दिनों में विजय ने अखबारों में काम किया. भारत छोड़ों आंदोलन में भी उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई.

5. संघर्ष के शुरुआती दौर में वह 'मुंबइया चाल' में रहे.

6. 1961 में उनका लिखा हुआ नाटक 'गिद्ध' खासा विवादास्पद रहा. 'ढाई पन्ने', 'सन्नाटा' कोर्ट चालू आहे', 'घासीराम कोतवाल' और 'सखाराम बाइंडर' विजय तेंडुलकर के लिखे बहुचर्चित नाटक हैं.

Advertisement

7. विजय ही ऐसे लेखक थे जिन्होंने मराठी थिएटर को एक नई उंचाइयां दी.

कॉस्‍ट्यूम‍ डिजाइन में इनका कोई तोड़ नहीं, दिलाया देश को पहला OSCAR

8. उनका लिखा हुआ 'घासीराम कोतवाल' का नाटक 6 हजार से ज्यादा बार मंचन हो चुका है.

9. ये नाटक भारत के इतिहास का सबसे लंबा चलने वाला नाटक है. इतनी बड़ी संख्या में किसी और भारतीय नाटक का अभी तक मंचन नहीं हो सका है.

10. पांच दशक से ज्यादा समय तक सक्रिय रहे तेंडुलकर ने रंगमंच और फिल्मों के लिए लिखने के अलावा कहानियां और उपन्यास भी लिखे.

11. उनके नाटक अकसर कल्पना से परे होते थे. उन्हें लीक से हटकर लिखना पसंद था.

12. वहीं अपने लीक से हटकर कहानियां लिखने के कारण उन्हें नाटकों का विरोध भी झेलना पड़ा. लेकिन फिर भी उन्होंने सेक्स, मौत , भ्रष्टाचार, महिलाओं और गरीबी पर भी जमकर लिखा.

Cannes 2017: ये कान्‍स नहीं 'कान' है जनाब, ऐसे पड़ा है नाम...

13. उन्होंने 11 फिल्में लिखी जिनमें 'आक्रोश', 'अर्धसत्य' और 8 मराठी फिल्में शामिल थीं.

14. उन्हें श्याम बेनेगल की फिल्म मंथन की पटकथा के लिए साल 1977 में राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मानित किया गया. साथ ही साल 1984 में उन्हें पद्मभुषण से नवाजा गया.

16. 19 मई 2008 को विजय तेंडुलकर ने पुणे में अंतिम सांस ली.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement