UPTET Result 2018: रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, 19 हजार और हुए पास

UPTET Revised Result 2018 उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के संशोधित नतीजों में 19 हजार से अधिक उम्मीदवार पास हो गए हैं. यह नतीजे हाईकोर्ट के रिजल्ट के बाद जारी किए गए हैं.

Advertisement
UPTET Revised Result 2018 UPTET Revised Result 2018

मोहित पारीक

  • लखनऊ,
  • 21 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के संशोधित रिजल्ट नतीजे जारी कर दिए गए हैं, जिसमें करीब 20 हजार और उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है. बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने गुरुवार को यूपीटीईटी 2018 के नतीजे जारी किए हैं. यह रिजल्ट तीन सवालों के बोनस अंक देने के बाद वापस जारी किया गया है. परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

Advertisement

दोबारा जारी किए गए रिजल्ट में 19852 नए उम्मीदवार पास हुए हैं. इसके साथ ही कुल पास होने वाले उम्मीदवारों की संख्या में इजाफा हो गया है. इससे पहले हाईकोर्ट ने संस्कृत के दो और उर्दू के एक प्रश्न का बोनस अंक सभी परीक्षार्थियों को देने का आदेश दिया था. हाईकोर्ट के फैसले के बाद ही संशोधित नतीजे जारी करने का फैसला किया गया. यह रिजल्ट 7 जनवरी 2019 शाम तक वेबसाइट पर मौजूद रहेगा, जहां से परीक्षार्थी रिजल्ट देख सकते हैं.

चेकिंग के दौरान उतरवाए गए मंगलसूत्र, महिलाओं ने किया हंगामा

यह रिजल्ट जारी होने के बाद पास होने वाले उम्मीदवारों की संख्या 386137 हो गई है. बता दें कि जो उम्मीदवार यूपीटेट परीक्षा में सफल हुए हैं, वह 69,000 असिस्टेंट टीचर्स पर निकली भर्ती में आवेदन कर सकते हैं और उम्मीदवार 22 दिसंबर तक टीचर भर्ती में आवेदन कर सकते हैं और फीस जमा कराने की आखिरी तारीख 23 दिसंबर है.

Advertisement

UPSC: परीक्षा में वॉट्सएप के जरिए ऐसे नकल कर रही थी लड़की, अरेस्ट

परीक्षा का आयोजन 18 नवंबर, 2018 को दो शिफ्ट में किया गया था. पहली शिफ्ट की परीक्षा 10 बजे से 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 3 से 5:30 बजे तक करवाई गई थी. गौरतलब है कि टीईटी परीक्षा के लिए करीब 17,83,716 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से लगभग 11 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement