संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस मेंस 2018 परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं. इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 28 सितंबर से 7 अक्टूबर 2018 के बीच किया गया था. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में हिस्सा लेना होगा, जिसका आयोजन फरवरी की शुरुआत में किया जाएगा.
आयोग ने नतीजे जारी करते हुए अपनी वेबसाइट पर पास होने वाले सभी उम्मीदवारों की लिस्ट वेबसाइट पर जारी की है और इंटरव्यू से जुड़ी कई जानकारी भी दी है. पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में आयु, योग्यता आदि प्रमाणिकता के लिए ऑरिजनल दस्तावेज ले जाने होंगे. इंटरव्यू के आयोजन के बाद फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी और उसके बाद उनकी नियुक्ति की जाएगी. इससे पहले सिविल सर्विसेज प्री परीक्षा के नतीजे जुलाई में जारी किए गए थे और प्री परीक्षा का आयोजन 3 जून को किया गया था.
मिलिए इस IAS से, कभी गरीबी में बनाना पड़ा था साइकिल का पंक्चर
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- उसके बाद लेटेस्ट नोटिफिकेशन के सेक्शन में UPSC Mains Result से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद पीडीएफ खुलेगी, जिसमें अपना नाम सर्च कर अपना रिजल्ट देख लें.
IAS इंटरव्यू में कश्मीरी युवक से पूछे थे ये सवाल, मिली 15वीं रैंक
बता दें कि आयोग सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों प्रारंभिक (प्री), मुख्य (मेन) और इंटरव्यू की प्रक्रिया से उम्मीदवारों का फाइनल चयन करता है. इस परीक्षा के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (APS) और भारतीय विदेश सेवा (IFS) सहित अन्य अधिकारियों का चयन किया जाता है.
मोहित पारीक / aajtak.in