UPPCL JE Civil exam: परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

मंगलवार 21 जनवरी 2020 ये सूचना ऑफिशियल वेबसाइट upenergy.in पर जारी की गई है. उम्मीदवार वेबसाइट से सीधे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की ओर से जूनियर इंजीनियर सिविल कंप्यूटर टेस्ट परीक्षा के एडमिट कार्ड मंगलवार 21 जनवरी को जा‍री किए गए हैं. ये सूचना ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई है.

इस परीक्षा में हिस्सा ले रहे उम्मीदवार यूपीपीसीएल की वेबसाइट upenergy.in  पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा केंद्र से संबंधित सभी जानकारी एडमिट कार्ड पर दी गई है. अभ्यर्थी इसे डाउनलोड करके सेव कर लें.

Advertisement

बता दें कि यूपीपीसीएल जेइ सिविल ट्रेनी का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर हो रहा  है. इसके लिए वाराणसी, लखनऊ, आगरा और मेरठ में परीक्षा आयोजित होगी. नोटिफिकेशन के अनुसार यूपीपीसीएल कभी भी परीक्षा स्थल को बदल सकता है, फिलहाल ऐसी कोई सूचना जारी नहीं की गई है. इस परीक्षा के लिए यूपीपीसीएल ने जेई सिविल इंजीनियर रिक्रूटमेंट 5 दिसंबर 2019 से 26 दिसंबर 26 जनवरी 2019 को शुरू हुआ था. इसके एडमिट कार्ड आज जारी किए गए हैं.

इन 4 स्टेप में करें डाउनलोड

स्टेप 1- सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट  upenergy.in पर जाएं.

स्टेप 2 - इसके बाद  उम्मीदवारों को अपना लॉगि‍न आइडी और पासवर्ड डालकर अपना एडमिट कार्ड ओपन करना होगा

स्टेप 3- लॉगिन आईडी और पासवर्ड पहले से पास रखें, इसे  देने पर ही आपका एडमिट कार्ड खुलेगा.

Advertisement

स्टेप 4- परीक्षा हॉल में ये सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है, इसे सेव करके रख लें, और प्रिंट आउट भी ले लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement