UP शिक्षा विभाग की नई पहल, छात्रों के लिए बनाया डिजिटल लॉकर सिस्टम

यूपी शिक्षा विभाग ने छात्रों के लिए डिजिटल लॉकर सिस्टम बनाया है. जानें क्या है खास बात..

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • ,
  • 07 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

उत्तर प्रदेश के माध्यमिक बोर्ड से पढ़ने वाले 10वीं,12वीं छात्रों के लिए यूपी शिक्षा विभाग ने एक डिजिटल लॉकर सिस्टम बनाया है, जिसके जरिए छात्रों कोे मार्कशीट और जरूरी दस्तावेज अब ऑनलाइन मिलेंगे.

जानें क्या है 'डिजिटल लॉकर सिस्टम'

छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग की एक नई पहल है. ऐप बेस इस डिजिटल लॉकर सिस्टम का नाम DigiLocker है. बता दें, इसमें हर छात्र के पास अपना अलग डिजिटल लॉकर होगा जिसमें उनकी पढाई से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेज केंद्रीय शिक्षा विभाग के क्लाउड सिस्टम मे ऑनलाइन मौजूद रहेंगे.

Advertisement

CBSE UGC NET 2018: आगे बढ़ी आवेदन की तारीख, ऐेसे भरें फॉर्म

वहीं अगर किसी छात्र को अपनी मार्कशीट और जरूरी दस्तावेज की जरूरत होती है तो वह कहीं से भी प्रिंट निकलवा सकता है.  प्रिंट निकालने के लिए छात्रों को एक ऐप के जरिये अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जिसके लिए आधार कार्ड भी जरूरी होगा.

UP बोर्ड: 10 लाख से ज्यादा छात्रों ने छोड़ी थी परीक्षा

यहां से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

 उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय सूचना केंद्र (NIC) के साथ मिलकर डिजिटल इंडिया के तहत ये प्रोग्राम शुरू किया है. इसके लिए DIGITALLOCKER.NIC.IN वेबसाइट के जरिये लॉग इन करके दस्तावेज एक्सेस किये जा सकेंगे. जल्द ही छात्र को डिजिटल लॉकर सिस्टम उपलब्ध करवा दिया जाएगा.  छात्रों की बेहतर शिक्षा को देखते हुए ये यूपी शिक्षा विभाग ने ये फैसला लिया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement