UP बोर्ड: 9वीं से 12वीं का सिलेबस 30% घटा, अब वेबसाइट पर शेड्यूल जारी

यूपी बोर्ड ने 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए 30 फीसदी सिलेबस कम कर दिया है. अब नया सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. ऐसे करें चेक.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

यूपी बोर्ड ने इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण 2020-21 के नए करीकुलम में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सिलेबस में 30 प्रतिशत तक की कटौती की है. इसी के साथ बोर्ड ने अपना नया सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर भी जारी कर दिया है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देख

Advertisement

यहां देखें सिलेबस

कक्षा 9वीं के लिए

कक्षा 10वीं के लिए

कक्षा 11वीं के लिए

कक्षा 12वीं के लिए

यूपी बोर्ड ने कहा, जो विषय छोड़ दिए गए हैं उनका चयन सावधानीपूर्वक किया गया है.हमारा उद्देश्य सिलेबस को कम करना है. देश के अन्य शिक्षा बोर्डों ने अपने सिलेबस में कटौती की है, उन्हीं को देखते हुए यूपी बोर्ड ने ये फैसला लिया है, ताकि इस महामारी के दौर में छात्रों को अतिरिक्त नुकसान न पहुंचे.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

नीट, जेईई मेंस और एडवांस्ड के छात्रों को लाभ

बोर्ड ने नीट, जेईई मेंस और एडवांस्ड के छात्रों का भी ख़याल रखते हुए यह कटौती किया है. इसके लिए बोर्ड ने उतना ही कोर्स कम किया है जितना कि सीबीएसई ने किया है क्योंकि नीट, जेईई मेंस और एडवांस्ड के प्रश्न पत्र पेपर में ज्यादातर क्वेश्चन एनसीईआरटी के कोर्स पर ही आधारित होते हैं.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बता दें कि कोरोना संकट को देखते हुए पूरे देश में छात्रों के सिलेबस को लेकर चर्चा हो रही थी, जिसे लेकर अभ‍िभावकों ने भी सोशल मीडिया के जरिये सिलेबस को घटाने की मांग की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement