UP Board 12th Result 2019: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से आयोजित 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम जारी हो गए हैं. जहां 10वीं क्लास में 80.07 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं वहीं कक्षा 12वीं में 70.06 प्रतिशत छात्र पास हुए. बता दें. दोनों कक्षाओं में लड़कियां इस बार भी लड़कों से आगे हैं. 10वीं क्लास में 83.98 प्रतिशत लड़कियां और 76.66 प्रतिशत लड़कों को कामयाबी मिली. जबकि 12वीं क्लास में 76.46 प्रतिशत लड़कियां और 64.40 प्रतिशत लड़के पास हुए. आपको बता दें, पिछले साल कक्षा 10वीं 75.16 फीसदी छात्र पास हुए थे वहीं कक्षा 12वीं में 72.43 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की थी.
10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकते हैं. इसके अलावा यूपी बोर्ड के डायरेक्ट रिजल्ट " India Today Education" की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं. (रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें)
ये हैं कक्षा 12वीं की टॉपर
12वीं की परीक्षा में बागपत की तनु तोमर ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर राज्यभर में पहला स्थान हासिल किया है. वहीं दूसरे स्थान पर भाग्यश्री ने 97.2% और तीसरे स्थान पर आकांक्षा ने 94,80% ने अंक हासिल किए हैं. बता दें कि यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 26,11,319 विद्यार्थी शामिल हुए थे. वहीं 10वीं की परीक्षा में कुल 31,95,603 विद्यार्थी शामिल हुए थे.
ये हैं कक्षा 10वीं के टॉपर
10वीं में गौतम रघुवंशी ने टॉप किया है. उन्हें कुल 97.17% अंक मिले हैं. शिवम ने 97% के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. तनुजा विश्वकर्मा ने 96.83% अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है.
यहां सीधे देखें कक्षा 12वीं के नतीजे
योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई:
नतीजों के आने के बाद बोर्ड परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है. योगी ने कहा, "विद्यार्थी यह समझें कि यह परीक्षा जीवन का एक पड़ाव मात्र है और अभी कई ऐसे मोड़ आने बाकी हैं. सभी छात्र-छात्राएं भविष्य में जीवन की हर एक कसौटी पर स्वर्ण-सदृश निखरें, यही ईश्वर से प्रार्थना करता हूं."
UP Board 10th-12th Result 2019: परिणाम ऐसे करें चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट , upresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- 'UP Board Result 2019' पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अपना रोल नंबर भरें.
स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
स्टेप 5- मांगी गई जानकारियां भरें.
स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
UP Board Class 10 and Class 12 Result: इन वेबसाइट्स पर देखें अपना रिजल्ट
- results.nic.in
- upmsp.edu.in
- upresults.nic.in
- upmspresults.up.nic.in
- www.examresults.net
- www.indiaresults.com
SMS के माध्यम से ऐसे देखें परिणाम
10वीं कक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए लिखना होगा
- UP10 रोल नंबर लिखें और इसे 56263 पर भेज दें.
12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए लिखना होगा
- UP12 रोल नंबर लिखें और 56263 पर भेज दें.
आपकों बता दें कि इस साल 12वीं की परीक्षा 7 फरवरी से शुरू हुई और 2 मार्च 2019 को समाप्त हुई थी.
aajtak.in