UP Board 10th-12th Result: ऐसे रहे हैं पिछले 2 साल के परिणाम, अब ये है उम्मीद

UP 10th and 12th Board Result: कल 12:30 बजे घोषित होंगे परिणाम... जानें- कैसे रहे हैं पिछले दो साल के रिजल्ट... क्या इस बार होगा इजाफा....

Advertisement
UP Board 10th and 12th result 2019 UP Board 10th and 12th result 2019

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

UP 10th and 12th Board Result: 27 अप्रैल यानी कल यूपी  बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं के परिणाम जारी कर देगा. जिन छात्रों ने ये परीक्षा दी वह कल यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  upmsp.edu.in और upresults.nic.in. पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. आपको बता दें, यूपी बोर्ड के परिणामों की घोषणा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद  प्रयागराज के मुख्यालय की जाएगी.

इसी के साथ जो छात्र परीक्षा का रिजल्ट डायरेक्ट देखना चाहते हैं वह  "India Today Education"की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.  (लिंक देखने के लिए यहां क्लिक करें)

Advertisement

आइए जानते हैं साल 2017 और 2018 में  कैसा रहा  10वीं-12वीं की परीक्षा का रिजल्ट

सबसे पहले आपको बता दें, यूपी बोर्ड ने पिछले साल परीक्षा के रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी कर दिए थे. वहीं इस बार नतीजे 2 दिन पहले जारी किए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि इस बार भी परीक्षा के रिजल्ट पिछले साल की तरह रह सकते हैं या पास प्रतिशत में थोड़ा इजाफा भी हो सकता है.

कक्षा 10वीं के परिणाम, 75.16 फीसदी छात्र पास

पिछले साल यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं के परिणाम दोपहर 12:30 बजे जारी कर दिए थे. 10वीं की परीक्षा में 75.16 फीसदी छात्र पास हुए थे. जिसमें इलाहाबाद की अंजलि वर्मा ने 96 फीसदी अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया था.

कक्षा 12वीं के परिणाम, 72.43 फीसदी छात्र पास

Advertisement

पिछले साल यूपी बोर्ड की कक्षा 12वीं में 72.43 फीसदी छात्र पास हुए थे. इस परीक्षा में फतेहपुर के रजनीश शुक्ला और बाराबंकी के आकाश मौर्या ने 93.20 फीसदी अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया था. तीसरे स्थान पर अनन्या राय थी, जिन्होंने  92.60  फीसदी अंक हासिल किए थे.

66 लाख से ज्यादा छात्र  परीक्षा में हुए थे शामिल, 55 लाख छात्रों के घोषित हुए परिणाम

यूपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं कक्षा की परीक्षा 6 फरवरी से 10 मार्च 2018 तक चली थी. इस परीक्षा में करीब 66 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. 10वीं कक्षा में 36,55,691 छात्र और 12वीं में 29,81,327 छात्र शामिल हुए थे. बोर्ड परीक्षा के लिए 8549 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

11 लाख उम्मीदवार हुए बाहर: इस बार परीक्षा शुरू होने के 2 दिनों में 5 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी. 3 दिनों में छात्रों की संख्या बढ़कर 10 लाख 40 हजार हो गई. बता दें कि 11 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने बीच में परीक्षा छोड़ दी थी. बताया जा रहा है कि जो लोग परीक्षा से बाहर हुए हैं, उनमें 75 फीसदी उम्मीदवार बांग्लादेश और नेपाल के थे.  बता दें, पिछले साल बोर्ड की परीक्षा में करीब 66 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे, लेकिन रिजल्ट का इंतजार करीब 55 लाख छात्रों को था.

Advertisement

UP Board 2017 का रिजल्ट

यूपी बोर्ड 2017 की 10वीं और 12वीं परीक्षा में 60 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. 10वीं में 81.18 प्रतिशत छात्र पास हुए थे, वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 82.62 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. पिछले साल रिजल्ट 9 जून को जारी किया गया था.  बता दें. करीब 1.40 लाख शिक्षकों ने 17 मार्च और 31 मार्च के बीच लगभग 248 केंद्रों में आंसर शीट चेक की थी.

पहले जून में जारी होता था रिजल्ट

पिछले साल ऐसा पहली बार हुआ है जब यूपी बोर्ड के 10वीं-12वीं के परिणाम अप्रैल महीने में जारी किए गए हो. पहले परीक्षा के परिणाम जून महीने में जारी किए जाते थे. लेकिन अब इस साल भी परीक्षा के परिणाम अप्रैल महीने में जारी किए जाएंगे.

इस साल 58 लाख से ज्यादा कर रहे हैं इंतजार

इस साल बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कुल 58,06,922 छात्र शामिल हुए थे. इसमें 10वीं की परीक्षा में 31,95,603 और कक्षा 12वीं की परीक्षा में 26,11,319  छात्र शामिल हुई.

नकल से बचने के लिए किए गए थे ये इंतजाम

इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए 8354 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिसमें 1,314 केंद्र संवेदनशील और 448 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र थे. ये साफ है कि पिछले साल की तरह इस साल भी यूपी बोर्ड ने काफी सख्ती बरती है.  नकल और धोखाधड़ी जैसे अपराधों से बचने के लिए की गई सख्ती के वजह से जहां पिछले साल 11 लाख छात्रों ने परीक्षा को बीच में छोड़ दिया था वहीं इस साल 6,52,881 छात्रों ने परीक्षा को बीच में छोड़ दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement