WHO बोर्ड के अध्यक्ष होंगे डॉक्टर हर्षवर्धन, जानिए क्या होगा उनका काम

कोरोना वायरस से लड़ाई में आगे बढ़कर मोर्चा संभाले हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्ष वर्धन अब जल्द ही वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं. 22 मई को वह विश्व स्वास्थ्य संगठन की कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए जाएंगे.

Advertisement
 डॉक्टर हर्षवर्धन डॉक्टर हर्षवर्धन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के अगले कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. डब्लूएचओ के मुताबिक, भारत में कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे हर्षवर्धन अपना कार्यभार 22 मई को संभालेंगे. वह जापान के डॉक्टर हिरोकी नकाटनी के स्थान पर बोर्ड के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं.

भारत के नामित स्वास्थ्य मंत्री को नियुक्त करने के प्रस्ताव को 194 देशों के विश्व स्वास्थ्य संगठन की बैठक में पारित किया गया था. हर्षवर्धन का पदभार संभालना महज औपचारिकता रह गया था, जब यह निर्णय हुआ था कि वह WHO की दक्षिण-पूर्व एशिया समूह के लिए भारत की ओर से नामित होंगे. इसमें सर्वसम्मति से यह भी तय हुआ था कि भारत मई से शुरू हो रहे तीन साल के कार्यकाल के दौरान कार्यकारी बोर्ड में होगा.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बता दें, पिछले साल तय किया गया था कि शुक्रवार (22 मई) से शुरू होने वाले पहले वर्ष के लिए भारत का उम्मीदवार कार्यकारी बोर्ड का अध्यक्ष होगा.

कैसे होता है कार्य

बता दें कि ये यह पूर्णकालिक जिम्मेदारी नहीं है और मंत्री को केवल कार्यकारी बोर्ड की बैठकों की अध्यक्षता करने की आवश्यकता होती है. इस कार्यकारी बोर्ड में 34 सदस्य होंगे, जो तकनीकी रूप से स्वास्थ्य के क्षेत्र से होंगे. बोर्ड साल में कम से कम दो बार बैठक करता है और मुख्य बैठक आम तौर पर जनवरी में होती है. वहीं दूसरी बैठक मई में होती है.कार्यकारी बोर्ड की मुख्य काम स्वास्थ्य संबंधित पॉलिसी को तैयार करने के लिए उचित सलाह देने का होता है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

ये देश भी हैं शामिल

34 देशों को ही कार्यकारी बोर्ड का सदस्य बनाया जाता है. पहली बार इसमें ऐसे देशों को भी शामिल किया गया है, जो इसमें काफी पिछड़े हैं. भारत के अलावा बोर्ड के सदस्यों के रूप में बोट्सवाना, कोलंबिया, घाना, गिनी-बिसाऊ, मेडागास्कर, ओमान, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, रूस और ब्रिटेन को जगह मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement