Tamil Nadu SSLC, HSE Result Declared: 93.8% पास, तमिलनाडु बोर्ड 10वीं और 11वीं के परिणाम घोषित, दोपहर 2 बजे एक्टिव होगा लिंक

TN SSLC, HSE Result 2025: तमिलनाडु बोर्ड कक्षा 10वीं (SSLC) और कक्षा 11वीं (HSE +1) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. कक्षा 10वीं में इस साल 93.9% स्टूडेंट्स पास हुए हैं और कक्षा 11वीं का पास प्रतिशत 92.09% रहा है. स्टूडेंट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर दोपहर 2 बजे अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

Advertisement
Tamilnadu Board 10th-11th Result Declared Tamilnadu Board 10th-11th Result Declared

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

Tamilnadu Result 2025: तमिलनाडु बोर्ड ने कक्षा 11वीं (+1) का परिणाम घोषित कर दिया है, तमिलनाडु डायरेक्टोरेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन्स (TNDGE) ने 11वीं कक्षा (HSE +1) के नतीजे दोपहर 2 बजे से आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे. अभी बोर्ड ने पास प्रतिशत और अन्य डिटेल्स शेयर की हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक दोपहर 2 बजे एक्टिव किया जाएगा. जिन छात्रों ने इस साल तमिलनाडु बोर्ड से +1 की परीक्षा दी थी वे dge.tn.gov.in और tnresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे. इसके अलावा, छात्र अपने डिजिटल मार्कशीट DigiLocker प्लेटफॉर्म के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं, जिसके लिए आधार से लिंक्ड लॉगिन करना होगा.

Advertisement

इस साल 11वीं की बोर्ड परीक्षाएं 5 मार्च से 27 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं, जबकि प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 फरवरी से 21 फरवरी के बीच हुई थीं. छात्र अपना रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे से आधिकारिक वेबसाइट्स dge.tn.gov.in और tnresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. इसके लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी.

How To Check Tamilnadu 10th, 11th +1 Result 2025:

Step  1: रिजल्ट चेक करने के लिए, सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाएं.

Step 2: इसके बाद होमपेज पर 10वीं या 11वीं के रिजल्ट पर क्लिक करें.

Step 3: अब अपना रोल नंबर डालें और चेक बटन पर क्लिक करें.

Step 4: आपके अंक प्रदर्शित होंगे.

तमिलनाडु बोर्ड ने 2018 से नो-डिटेंशन पॉलिसी लागू की है, जिसके तहत यदि कोई छात्र 11वीं की परीक्षा में असफल होता है, तो वह 12वीं में जाकर दोबारा 11वीं की परीक्षा दे सकता है. 

Advertisement

इसी के साथ आज तमिलनाडु बोर्ड ने 10वीं (SSLC) के नतीजे भी जारी किए हैं. कक्षा 10वीं में इस साल कुल 8,71,239 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 8,17,261 छात्र पास हुए हैं. लड़कियों ने 95.88% अंक प्राप्त करके लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि लड़कों ने 91.74% अंक प्राप्त किए हैं. 12,485 स्कूलों में से 4,917 स्कूलों ने 100% परिणाम प्राप्त कि. विज्ञान में सबसे अधिक छात्रों ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए. विज्ञान में 10,838 छात्रों को पूरे अंक मिले. 237 कैदियों में से 230 ने परीक्षा पास की, इनका पास प्रतिशत 97% रहा है. इस साल 10वीं का कुल पास प्रतिशत 93.8% रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement