TN Class 12 HSC Result: नतीजे घोषित, ऐसे देख लें अपना रिजल्ट

तमिलनाडु हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट ने Class 12 HSC Result परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक tnresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

Advertisement
tamilnadu hsc result 2019 प्रतीकात्मक फोटो tamilnadu hsc result 2019 प्रतीकात्मक फोटो

मोहित पारीक

  • तमिलनाडु,
  • 19 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

तमिलनाडु हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (Tamil Nadu Higher Secondary Certificate) की ओर से आयोजित एचएससी परीक्षा (TN Class 12 HSC Result)  में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है.  बताया जा रहा था कि +2 परीक्षा के रिजल्ट शुक्रवार सुबह जारी कर दिए जाएंगे और बोर्ड ने तय समय पर परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. नतीजे जारी होने के साथ ही परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (TN HSC 12th results)  देख सकते हैं.

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार रिजल्ट 19 अप्रैल 2019 को सुबह 9.30 बजे जारी किए जाएंगे. अगर आपने भी इस परीक्षा में हिस्सा लिया है तो परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड तैयार रखें और वो जल्द ही अपना रिजल्ट देख सकेंगे. इस साल करीब 8 लाख उम्मीदवार परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें 4.60 लाख महिला और 4.01 लाख पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं.

बोर्ड ने 1 मार्च से 19 मार्च तक इस परीक्षा का आयोजन किया था और बोर्ड करीब एक महीने बाद परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म करने जा रहा है. परीक्षा के नतीजे जारी करने से पहले बोर्ड की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, जिसमें परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए और उम्मीदवार वेबसाइटों से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

कैसे देखें अपना रिजल्ट

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट या अन्य रिजल्ट वेबसाइट पर जाएं.

Advertisement

- उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक TN HSC Result पर क्लिक करें.

- उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट चेक कर लें.

इन वेबसाइटों पर देखें अपना रिजल्ट

tnresults.nic.in

dge.tn.nic.in

dge.tn.gov.in

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement