किताब में सलाह, न पहनें भड़कीले कपड़े और विपरीत लिंग से रहें दूर

तमिलनाडु सरकार की ओर से छापी गई किताबों में यौन मामलों से बचने के लिए अजीबोगरीब सलाह दी जा रही है. 'समाचीर कल्वी सिस्टम' के तहत तैयार की गई कक्षा 8 की विज्ञान की किताब में छात्राओं को भड़कीले कपड़े नहीं पहनने की सलाह दी गई है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

पूरे देश में रेप के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने और रेप के मामलों में कमी लाने की मांग की जा रही है. हालांकि दूसरी ओर तमिलनाडु सरकार की ओर से छापी गई किताबों में यौन मामलों से बचने के लिए अजीबोगरीब सलाह दी जा रही है. 'समाचीर कल्वी सिस्टम' के तहत तैयार की गई कक्षा 8 की विज्ञान की किताब में छात्राओं को भड़कीले कपड़े नहीं पहनने की सलाह दी गई है.

Advertisement

किताब के पाठ 'रिचिंग द ऐज ऑफ ऐडोलेसन्स' में कपड़ों की सलाह के साथ ये भी कहा गया है कि जिस तरह आप बैठें, उसका ध्यान रखें और जब आप ऑटो या बस से स्कूल जाए तो दूसरे लिंग के लोगों से दूरी बनाकर रखें. बता दें कि ये किताबें स्कूल एजुकेशन के यूनिफॉर्म सिस्टम के तहत छापी गई है और यह सरकारी वेबसाइट पर भी मौजूद है.

रेणुका का हमला- PM विदेश में, रेप पीड़िता से पुलिसवाले पूछते हैं- 'कितने आदमी थे'

हालांकि प्रदेश के शिक्षा मंत्री के ए सेनगोत्तैयां ने इन किताबों पर विचार करने के लिए कहा है और उनका कहना है कि जल्द ही इनमें आवश्यक बदलाव किया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि हम अगले सेशन में इस पाठ में संशोधन करेंगे. बता दें कि इससे पहले भी कई किताबों को लेकर ऐसे मामले सामने आएं हैं और कई नेताओं ने भी रेप को लेकर कई विवादास्पद बयान दिए हैं.

Advertisement

यहां बच्चों के साथ रेप पर मिलती है कोड़े की सजा

बताया जा रहा है कि यह मामला उस वक्त उठा जब 12 साल के एक बच्चे को यह पढ़ने के लिए कहा गया. उसके बाद यह मामला सुर्खियों में आया और शिक्षा मंत्री ने भी इस बयान में संज्ञान लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement