SSC CGL 2018: टीयर 1 का रिजल्ट जारी, देखें- हर पेपर की कट ऑफ

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन  (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (टायर 1)- 2018  परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. इसी के साथ हर पेपर की कट ऑफ लिस्ट भी जारी कर दी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

SSC CGL Result 2018: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (टायर 1)- 2018  परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. वहीं रिजल्ट के साथ SSC ने हर परीक्षा के लिए कट ऑफ स्कोर भी जारी किए हैं.

कुल 150396 उम्मीदवारों ने टियर- II (पेपर- I और पेपर- II) और 15162 उम्मीदवारों ने (टियर- II [पेपर- I, पेपर- II और पेपर- IV जनरल स्टडीज, फाइनेंस और अकाउंट) के लिए परीक्षा पास की है. वहीं 8578 उम्मीदवारों ने  (टियर- II [पेपर- I, पेपर- II और पेपर- III (स्टैटिक्स) की परीक्षा पास की है.

Advertisement

आइए यहां देखते हैं हर एक परीक्षा की कट ऑफ

SSC टियर 1 कट ऑफ

SC- -148.97

ST -- 141.86

OBC -- 165.00

UR -- 170.00

OH -- 132.90

HH --102.45

अन्य PwD-- 62.19

पेपर- I, पेपर- II और पेपर- III (स्टैटिक्स)

SC- -140.11

ST -- 129.56

OBC -- 162.35

UR -- 165.96

OH -- 51.99

HH --64.57

अन्य PwD--40.00

पेपर- I, पेपर- II और पेपर- III

SC- -111.10

ST -- 103.22

OBC -- 131.18

UR --137.07

ESM --40.00

OH- 95.55

HH --40.00

VH--70.25

अन्य PwD-- 40.00

जिन उम्मीदवारों ने SSC CGL टियर I परीक्षा में उत्तीर्ण किया है, वे SSC CGL टियर II परीक्षा 2018 के लिए उपस्थित होने के लिए योग्य हैं. SSC CGL टियर II परीक्षा में चार पेपर होंगे. परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी और छात्रों को प्रत्येक पेपर को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. प्रत्येक पेपर 200 अंकों का होगा.

Advertisement

टीयर I परीक्षा का आयोजन पिछले साल 4 जून से 13 जून किया गया था. इस परीक्षा के लिए देशभर से 25.97 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था. जिसमें 8, 34,746 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. वहीं टीयर I परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार 11 से 13 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली टीयर II की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

SSC CGL Tier I Result 2018: ऐसे चेक करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- ''SSC CGLE Tier I Result 2018" पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब PDF फाइल खुलेगी. जिसमें परीक्षार्थी अपना नाम सर्च कर सकते हैं.

स्टेप 4- भविष्य के लिए PDF फाइल डाउनलोड कर लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement