SSC: हिंदी ट्रांसलेटर, स्टेनो परीक्षा की डेटशीट जारी, देखें पूरा शेड्यूल

SSC: हिंदी ट्रांसलेटर, स्टेनो परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गई है. जानें कब होगी परीक्षा और कैसे होगा पैटर्न....

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

स्‍टॉफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) ने हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक एग्जामिनेशन की होने वाली परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार ये परीक्षा देने वाले हैं वह आधिकारिक वेबसाइट  ssc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.  बता दें, इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू हो गई थी.

एसएससी ने अपने आधिकारिक नोटिस में उम्मीदवारों को जानकारी देते हुए बताया है कि ये परीक्षा कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) होगी.  पेपर 1 हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक एग्जामिनेशन की  परीक्षा की तारीख 13 जनवरी, 2019 को होगी.  वहीं छठें चरण की परीक्षा 16, 17 जनवरी 2019 को आयोजित होगी और स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D की परीक्षा 5 और 7 जनवरी 2019 को आयोजित की जाएगी.

Advertisement

SSC: हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर वैकेंसी, यहां पढ़ें-पूरी डिटेल्स

कैसे होगा परीक्षा पैटर्न

परीक्षा के पहले भाग में 50 अंक के जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के सवाल पूछे जाएंगे. दूसरे भाग में 50 अंकों के जनरल अवेयरनेस के सवाल और तीसरे भाग में इंग्लिश और कॉम्प्रिहेंशन के 100 अंक के सवाल पूछे जाएंगे. 200 अंकों की इस परीक्षा का समय 2 घंटे का होगा.

SSC CGL 2017: परीक्षा रद्द करने के पक्ष में SC, केंद्र से मांगी राय

बता दें, भाग तीन के अलावा, हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQs) के सवाल भी पूछे जाएंगे. जिसमें प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे. यानी प्रत्येक गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement