CTET July Exam 2020: केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जुलाई 2020 के लिए होने वाली परीक्षा के रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर दो मार्च 2020 कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बस अब एक और दिन बचा है. वो यहां दी गई डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपनी डिटेल भरकर आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी वहां सी टीईटी CTET की जुलाई परीक्षा की लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यहां हम आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया भी दे रहे हैं. बता दें कि परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 5 मार्च, 2020 को दोपहर 3:30 तक है. सीटीईटी परीक्षा 05 जुलाई, 2020 को आयोजित होगी. अभी तक परीक्षा तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 5 जुलाई, 2020 (रविवार) को अपने सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के 14वें संस्करण का आयोजन करेगा. परीक्षा देशभर के 112 शहरों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन दो चरणों में होगा. इसके प्राथमिक और उच्च प्राथमिक चरण की परीक्षा का प्रारूप आप आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. दोनों परीक्षाएं एक ही दिन में अलग-अलग पालियों में आयोजित की जाएंगी. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.आवेदन के लिए ये है डायरेक्ट लिंक
कैसे करें आवेदन :
स्टेप 1- सबसे पहले उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
स्टेप 2- दिए गए लिंक से आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड कर उसे पढ़ें.
स्टेप 3- आवेदन फॉर्म भरने के लिए यहां दिए गए निर्देशों का पालन करें.
स्टेप 4- फॉर्म में दी गई सभी डिटेल भरकर इसे सेव कर लें.
aajtak.in