रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की नॉन-टेक्निकल पॉप्यूलर कटेगरीज (NTPC) स्टेज 1 की परीक्षा के लिए एक करोड़ 25 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.
आवेदक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. परीक्षा की डेट और शेड्यूल की घोषणा अब तक नहीं की गई है. बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी) के पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए परीक्षा संचालन एजेंसी (ईसीए) के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं. बोर्ड ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) के पद के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए निविदाएं भी आमंत्रित की हैं.
अध्यक्ष, रेलवे भर्ती बोर्ड, चेन्नई और भारत के राष्ट्रपति की ओर से कार्य करने वाले, CEN 01/2019 के तहत पदों के लिए पैकेट सिस्टम में खुले ई-निविदा आमंत्रित किए हैं. RRB की अधिसूचना में इसका उल्लेख किया गया है.
आरआरबी अजमेर की ओर से जारी एक अन्य अधिसूचना में कहा गया है कि पैकेट सिस्टम में ओपन टेंडर अध्यक्ष, आरआरबी अजमेर द्वारा और भारत के राष्ट्रपति की ओर से केंद्रीयकृत रोजगार सूचना द्वारा आरआरबी द्वारा अधिसूचित विभिन्न पदों के लिए सीबीटी के संचालन के लिए ईसीए संलग्न करने के लिए आमंत्रित की गई है. ये पत्र संख्या ( CEN) 03/2019 में दिया गया है.
बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी के उम्मीदवार एक साल से अधिक समय से परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे हैं. अब कहा जा रहा है कि इसके लिए मई में ही परीक्षाएं आयोजित की जा सकती है. फिलहाल RRB NTPC भर्ती के लिए बड़ी संख्या में प्राप्त आवेदनों को भी परीक्षा में देरी का कारण माना जा रहा है.
बता दें कि रेलवे ने परीक्षा आयोजित करने के लिए एक परीक्षा संचालन एजेंसी (ECA) को शामिल करने का निर्णय लिया था. ईसीए को एक पारी में एक लाख से अधिक उम्मीदवारों की मेजबानी करनी होगी. वजह ये है कि बोर्ड द्वारा 1.26 करोड़ से अधिक आवेदन आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के लिए रेलवे द्वारा प्राप्त किए गए हैं.
आरआरबी एनटीपीसी के तहत रेलवे की विभिन्न इकाइयों में भर्ती के लिए के लिए 28 फरवरी 2019 को वैकेंसी निकाली गई थी. इसके अंतर्गत 12वीं पास और ग्रेजुएट उम्मीदवारों की कुल 35,277 रिक्तियां भरी जानी है.
आरआरबी (RRB) एनटीपीसी परीक्षा 2019 के लिए 1 करोड़ 26 लाख उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है. स्टेज 1 (CBT) परीक्षा जून से सितंबर 2019 के लिए आयोजित होनी थी. नोटिफिकेशन जारी होने से अब तक 1 वर्ष से अधिक समय बीत चुका है. लेकिन परीक्षा की डेट, शेड्यूल और प्रवेश पत्र जारी होने की स्पष्ट जानकारी अब तक प्राप्त नहीं है. अब तक रेलवे अन्य परीक्षाओं के आयोजन में व्यस्त रहा है. इन परीक्षाओं के बाद रेलवे ने एक ऐसी एजेंसी की तलाश शुरू की जो बिना किसी गड़बड़ी और पारदर्शिता के साथ परीक्षा का आयोजन कर सके.
इन पदों के लिए होगी परीक्षा:
ग्रेजुएट: ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कॉमर्शियल क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइमकीपर, कॉमर्शियल अप्रेंटिस, स्टेशन मास्टर
अंडर ग्रेजुएट: जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइमकीपर, ट्रेन क्लर्क, कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क
aajtak.in