RRB ALP CBT 2: कल आ सकते हैं परिणाम, ऐसे करें चेक

RRB ALP Technician Result 2019: आरआरबी टेक्नीशियन सीबीटी 2 परीक्षा के परिणाम कल जारी करने वाला है. जानें- कैसे कर सकते हैं चेक....

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

RRB ALP CBT 2 Result 2019:  रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइट पर RRB ALP CBT 2 परीक्षा के  परिणाम 2019 जल्द ही घोषित किए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी है और परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वे संबंधित रेलवे ज़ोन की आधिकारिक वेबसाइटों पर परिणाम की को देख सकते हैं.

सूत्रों के अनुसार, आरआरबी एएलपी परिणाम 2019 की घोषणा 6 अप्रैल यानी कल होगी. आपको बता दें इससे पहले बताया जा रहा था कि परिणाम फरवरी महीने में जारी हो सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बता दें, फिलहाल परिणाम को लेकर आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट से कोई आधिकारिक  जानाकारी नहीं आई है.

Advertisement

RRB ALP, Technician CBT 2 Result 2019: जानें- कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

स्टेप 2- 'RRB ALP & Technician CBT 2 Result 2018-19'  पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जरूरी जानकारी भरें.

स्टेप 4- अब सबमिट करें.

स्टेप 5-  रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 6-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

बता दें, आरआरबी एएलपी तकनीशियन सीबीटी 2 आंसर की 2019  रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने सहायक लोको पायलट (एएलपी) और तकनीशियन के पदों के लिए दूसरे चरण सीबीटी के लिए जारी की थी.

आरआरबी ग्रुप सी एएलपी तकनीशियन सीबीटी 2 परीक्षा 2018 सहायक लोको पायलट / तकनीशियन पदों की भर्ती के लिए 64,371 रिक्तियों की भर्ती के लिए 21 से 23 जनवरी 2019 तक आयोजित की गई थी.

Advertisement

आपको बता दें, भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की टेक्नीशियन सीबीटी 2 परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. वहीं अभी तक फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.

फिजिकल परीक्षा के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

1- कक्षा 10वीं का सर्टिफिकेट या बर्थ सर्टिफिकेट

2. कक्षा 12वीं का सर्टिफिकेट (उम्मीदवारों के नाम और पिता / माताओं के नाम को सत्यापित करने के लिए)

3. इनकम सर्टिफिकेट (आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए परीक्षा शुल्क माफ करने के लिए)

4. नियुक्ति की तारीख के साथ सेवारत कर्मचारियों से एनओसी

5. कास्ट सर्टिफिकेट ( जाति प्रमाणपत्र)

6. ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों का सेल्फ सर्टिफिकेशन

इन वेबसाइटस पर देख सकते हैं परिणाम

RRB गुवाहटी (www.rrbguwahati.gov.in)

RRB जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)

RRB कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)

RRB मालदा (www.rrbmalda.gov.in)

RRB मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)

RRB मुज्जफरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)

RRB पटना (www.rrbpatna.gov.in)

RRB रांची (rrbranchi.gov.in)

RRB सिकंदराबाद (rrbsecunderabad.nic.in)

RRB अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)

RRB अजमेर (rrbajmer.gov.in)

RRB इलाहाबाद (rrbald.gov.in)

RRB बेंगलुरु (rrbbnc.gov.in)

RRB भोपाल (www.rrbbpl.nic.in)

RRB भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)

RRB बिलालपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)

RRB चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)

RRB चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)

RRB गोरखपुर (www.rrbguwahati.gov.in)

RRB सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)

RRB तिरुवनंतपुरम (rrbthiruvananthapuram.gov.in)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement