RBSE Rajasthan Board 12th Arts Result 2025 Roll Number: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने आज शाम 5 बजे कक्षा 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट 2025 जारी किया. इस साल आर्ट्स स्ट्रीम में कुल पास प्रतिशत 97.78% रहा, जो पिछले साल के 96.88% की तुलना में बेहतर रहा है. आर्ट्स स्ट्रीम में अनुप्रिया रौठार, प्रगति अग्रवाल, प्रियंका और उर्मिला ने 99.60% लाकर टॉप किया है.
राजस्थान शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आज शाम 5 बजे ऑनलाइन जुड़कर अजमेर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय से परीक्षा परिणाम जारी किए. स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर अपने रोल नंबर और जन्म तिथि के माध्यम से देख सकते हैं. इसके अलावा aajtak.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
यहां Roll Number डालकर चेक करें राजस्थान बोर्ड 12वीं Arts स्ट्रीम रिजल्ट 2025
एक बार फिर लड़कियों का शानदार प्रदर्शन
एक बार फिर लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लड़कों को पछाड़ा है. आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 5,87,444 छात्रों में से 5,78,164 विद्यार्थियों ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी, इनमें से 97.78% विद्यार्थी पास हुए हैं. छात्राओं का पास प्रतिशत 98.42% रहा है, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 97.09% रहा है. आर्ट्स स्ट्रीम में 275764 छात्रों में से 164009 छात्र और 3024400 छात्राओं में से 223045 छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास हुई हैं.
RBSE 12th Result 2025 Latest Updates
राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें?
स्टेप 1: सबसे पहले aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक करें और ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करके अपने पास रख लें.
यहां Roll Number डालकर चेक करें राजस्थान बोर्ड 12वीं Science रिजल्ट 2025
यहां Roll Number डालकर चेक करें राजस्थान बोर्ड 12वीं Commerce रिजल्ट 2025
पिछले पांच साल का प्रदर्शन: एक नजर
पिछले पांच सालों में राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट में लगातार सुधार देखा गया है, और लड़कियों ने हर साल लड़कों को पीछे छोड़ा है. नीचे पिछले पांच सालों का पास प्रतिशत और लिंग आधारित प्रदर्शन का विवरण दिया गया है:
स्क्रूटनी और कम्पार्टमेंट परीक्षा
जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, एक या दो विषयों में असफल होने वाले छात्र कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. बोर्ड जल्द ही इसकी तारीखों की घोषणा करेगा.
छात्रों और अभिभावकों के लिए सलाह
रिजल्ट के बाद विशेषज्ञों ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों की तुलना दूसरों से न करें और उनके प्रयासों की सराहना करें. खराब प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भविष्य की योजनाओं पर ध्यान देने की सलाह दी गई है. राजस्थान बोर्ड का यह रिजल्ट लाखों छात्र-छात्राओं के लिए नई राहें खोलेगा और लड़कियों का शानदार प्रदर्शन अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा.
aajtak.in