कोरोना वायरस: राजस्थान में बंद हुए स्कूल- कॉलेज, CM गहलोत ने कहा- शादी में कम लोग बुलाएं

कोरोना वायरस के चलते राजस्थान में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए हैं. मुख्यमंत्रअशोक गहलोत ने लोगों से सीमित संख्या में मेहमानों को शादी और अन्य कार्यों के लिए आमंत्रित करने की अपील की है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST

राजस्थान सरकार ने कोरोनो वायरस की वजह से 30 मार्च 2020 तक स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, कोचिंग सेंटर, जिम को बंद रखने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी आधिकारियों ने शुक्रवार को ली. हालांकि, स्कूल और कॉलेज में चल रही परीक्षाएं जारी रहेंगी. बता देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई और ये फैसला लिया. अधिकारियों ने कहा कि संगीत कार्यक्रमों और अन्य कार्यक्रमों को भी स्थगित कर दिया गया हैं.

Advertisement

इसी के साथ अशोक गहलोत ने लोगों से सीमित संख्या में मेहमानों को शादी और अन्य कार्यों के लिए आमंत्रित करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा जारी की गई सलाह के अनुसार एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले भारत में 85 मामले हो गए हैं, और इसकी वजह से दो लोगों की जान जा चुकी है. राजस्थान के आलावा दिल्ली सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज और सिनेमा हॉल को 31 मार्च 2020 तक बंद कर दिए हैं. आइए जानते हैं किन- किन राज्यों ने बंद किए स्कूल-कॉलेज.

हरियाणा: हरियाणा से जुड़े 5 एनसीआर जिलों और हरियाणा राज्य के सभी स्कूल- कॉलेजोंऔर विश्वविद्यालयों में 31 मार्च तक छुट्टी.

जम्मू: सभी शैक्षणिक संस्थान निजी और सरकारी दोनों 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश.

Advertisement

मध्य प्रदेश: अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद.

श्रीनगर: सभी स्कूल कॉलेज ट्यूशन सेंटर 31 मार्च तक बंद रहेंगे.

केरल: 31 मार्च तक सभी स्कूल बंद.

कर्नाटक: सभी स्कूल एक सप्ताह के लिए बंद.

यूपी: स्कूल 22 मार्च तक बंद (उन स्कूलों में आदेश लागू नहीं होगा जहां परीक्षाएं चल रही हैं.

दिल्ली: 31 मार्च तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद. यहां सिनेमाघर भी बंद किए गए हैं.

बिहार: सरकार ने 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज और सिनेमा हॉल बंद करने का आदेश दे दिया है.

पंजाब: स्कूलों में 31 मार्च तक छुट्टी कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement