RBSE 12th Board Exam Time Table: यहां देखें- पूरा टाइम टेबल

RBSE 12th Board Exam Time Table: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू होंगी.

Advertisement
RBSE 12th Board Exam Time Table: प्रतीकात्मक फोटो RBSE 12th Board Exam Time Table: प्रतीकात्मक फोटो

मोहित पारीक / aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2019 की सीनियर सैकंडरी परीक्षा का कार्यक्रम (12th Class Time Table) जारी कर दिया है. इस पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू होंगी और 2 अप्रैल को खत्म होगी. बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने इस बात की जानकारी दी है. बोर्ड सचिव ने यह भी जानकारी दी है कि वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा-2019, सीनियर सेकंडरी (व्यावसायिक) परीक्षा-2019 और सीनियर सैकण्डरी मूक बधिर परीक्षा का भी टाइम टेबल जारी कर दिया गया है.

Advertisement

परीक्षा की शुरुआत हर साल की तरह अंग्रेजी से ही होगी और उसके बाद अन्य विषयों की परीक्षाएं होगी. परीक्षार्थियों को उनके विषय के आधार पर तैयारी के लिए पर्याप्त छुट्टी भी दी गई है, ताकि उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी कर सके. वहीं आखिरी परीक्षा दर्शनशास्त्र की होगी. आइए जानते हैं किस विषय की परीक्षा कब होगी...

12वीं के बाद होगी लाखों-करोड़ों की कमाई, करें ये कोर्सेज

07 मार्च (गुरुवार)- अंग्रेजी

08 मार्च (शुक्रवार)- सूचना प्रौद्यागिकी और प्रोग्रामिंग

09 मार्च (शनिवार)- हिन्दी अनिवार्य

11 मार्च (सोमवार)- राजनीति विज्ञान, लेखाशास्त्र, भौतिक विज्ञान

12 मार्च (मंगलवार)- समाजशास्त्र/भूविज्ञान/कृषि विज्ञान

13 मार्च (बुधवार)- भूगोल/व्यवसाय अध्ययन

14 मार्च (गुरुवार)- शारीरिक शिक्षा

15 मार्च (शुक्रवार)- इतिहास/कृषि रसायन विज्ञान/रसायन विज्ञान

16 मार्च (शनिवार)- लोक प्रशासन

18 मार्च (सोमवार)- अंग्रेजी साहित्य

12वीं पास के लिए इन 6 विभाग में सरकारी नौकरी, ऐसे मिलेगा मौका

Advertisement

19 मार्च (मंगलवार)- अर्शशास्त्र, कृषि जीव विज्ञान, जीव विज्ञान

22 मार्च (शुक्रवार)- संगीत/नृत्य कत्थक/वाद्य संगीत

23 मार्च (शनिवार)- गणित/टंकण लिपि

25 मार्च (सोमवार) - पयार्वरण विज्ञान

26 मार्च (मंगलवार)- हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थानी साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा

28 मार्च (गुरुवार)- संस्कृत साहित्य

29 मार्च (शुक्रवार)- गृह विज्ञान

30 मार्च (शनिवार)- चित्रकला

01 अप्रैल (सोमवार)- मनोविज्ञान

02 अप्रैल (मंगलवार)- दर्शनशास्त्र

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement