CISF का स्थापना दिवस आज, जानें- कैसे हुई थी शुरुआत

आज CISF का 50वां स्थापना दिवस है. CISF की स्थापना के समय इसमें कुल 2800 कर्मचारी काम करते थे, परंतु आज इस सुरक्षा बल में लगभग 165000 कर्मचारी काम करते हैं. आइए जानते हैं देश के लिए कितने जरूरी ये सुरक्षा बल.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) की स्थापना आज से 50 साल पहले हुई थी. ये भारत का एक सुरक्षा बल है, जिसे  पैरामिलिट्री फोर्स कहा जाता है. इसका मुख्यालय दिल्ली में है. इसकी स्थापना 10 मार्च 1969 में की गई थी. CISF की स्थापना के समय इसमें कुल 2800 कर्मचारी काम करते थे, परंतु आज इस सुरक्षा बल में लगभग 165000 कर्मचारी हैं. आइए जानते हैं देश के लिए कितने जरूरी ये सुरक्षा बल.

Advertisement

क्या करती है CISF

इसका मुख्य कार्य सरकारी कारखानों और अन्य सरकारी उपक्रमों को सुरक्षा प्रदान करना है. इसका काम केंद्र सरकार के औद्योगिक परिसरों की निगरानी करना है. ये बल देश के विभिन्न महत्वपूर्ण संस्थानों की भी सुरक्षा के लिए काम करता है.  ये अपना उद्देश्य को पूरा करने के अलावा कई और कार्य भी करता है. जैसे – सरकारी और गैर सरकारी गोपनीय कार्यों को सरक्षित रखना, बंदरगाहों और हवाई अड्डों को सुरक्षा प्रदान करना, आपदा प्रबंध और आग प्रबंध जैसे कार्यों को पूरा करना, परमाणु संस्थापनाओं को सुरक्षा प्रदान करना आदि है.

जानिए- क्या होते हैं CISF के पद

#1 असिस्टेंट कमांडेंट

#2 सब- इंस्पेक्टर

#3 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर

#4 हेड कांस्टेबल

#5 ड्राइवर

#6 कांस्टेबल

CISF के लिए कैसे कर सकते हैं आवेदन

CISF की ओर से समय–समय पर भर्तियां निकाली जाती है. अगर आप उन पदों के लिए योग्य हैं तो CISF की आधिकारिक वेबसाइट www.cisf.gov.in पर जाकर भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी लें, उसके बाद ही आवेदन करें.

Advertisement

PM मोदी ने लिया हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय CISF के 50वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यह कार्यक्रम गाजियाबाद के इंदिरापुरम में सीआईएसएफ के 5वें बटालियन कैंप में आयोजित किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement