JEE-NEET की तैयारी के लिए 'NTA' ऐप लांच, छात्रों के लिए होगा मददगार

जेईई मेन के अभ्यर्थि‍यों के लिए आज केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नए ऐप की जानकारी दी. जानिए किस तरह ये ऐप तैयारी कर रहे अभ्यर्थ‍ियों के लिए मददगार साबित होगा. आप भी कर पाएंगे इस्तेमाल.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

NEET, JEE (Main) Preparation App: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रतियोगी परीक्षाओं JEE-NEET की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक नए ऐप की घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट पर जानकारी दी कि अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का ऐप नेशनल टेस्ट अभ्यास के जरिये प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए काफी मददगार होगा.

उन्होंने ट्वीट पर कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में छात्रों के काफी आग्रह के बाद मैंने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के डायरेक्टर जनरल को सलाह दी है कि एक ऐसा ऐप तैयार किया जाए जिससे छात्रों को मदद मिले.

Advertisement

बता दें कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के बारे में छात्रों से मिल रहे अनुरोधों को देखते हुए एनटीए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी के लिए 'नेशनल टेस्ट अभ्यास' ऐप लेकर आया है. इससे इंजीनियरिंग, मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी.

एनटीए द्वारा इस ऐप को विकसित किया गया है. ये उम्मीदवारों को आगामी परीक्षाओं जैसे जेईई मेन, एनईईटी के लिए मॉक टेस्ट देने में सक्षम बनाता है. आगामी JEE, NEET और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार होने के लिए, देश भर से छात्र इसके जरिये मॉक टेस्ट दे सकते हैं. इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इस ऐप में एक पूरा प्रश्नपत्र (3 घंटे की अवधि) जेईई मेन और नीट के छात्रों के लिए उपलब्ध होगा जिसमें छात्र अपनी सुविधा के हिसाब से ऐप की मदद से टेस्ट दे सकेंगे. ऐप में उनको तुरंत अपना स्कोर भी पता चल जाएगा. इसके अलावा सही व्याख्या के साथ सारे सवालों के जवाब भी मिल जाएंगे. विभिन्न सेक्शनों में उन्होंने कितना टाइम दिया, इसका विश्लेषण भी देखने को मिलेगा.

Advertisement

बता दें कि मंगलवार को मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने जेईई मेन 2020 के लिए आवेदन फार्म को लेकर ट्वीट किया था.

इस ट्वीट के जरिये घोषणा की गई है कि जेईई मेन 2020 आवेदन फॉर्म फिर से 24 मई तक उन छात्रों की सहायता के लिए उपलब्ध है जिन्होंने विदेश में पढ़ाई की योजना रद्द कर दी है. या जो लोग पहले अपना आवेदन पत्र पूरा नहीं कर सके थे वे भी इससे लाभान्वित हो सकते हैं. फॉर्म जमा करने की समय सीमा 24 मई, शाम 5 बजे और शुल्क भुगतान की समय सीमा 24 मई, 11:50 बजे है. अब एनटीए ने केंद्रीय मंत्री की सलाह मानते हुए इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

दोबारा कब तक कर सकते हैं आवेदन

एनटीए द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, जेईई मेन 2020 के लिए आवेदन का लिंक दोबारा सक्रिय किया जा चुका है. 19 मई 2020 से लिंक एक्टिव किया गया है. स्टूडेंट्स आज से ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 मई 2020 है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

जेईई मेन 2020: आवेदन कैसे करें

Advertisement

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in पर जाएं

स्टेप 2: होमपेज पर, एप्लिकेशन फॉर्म बटन पर क्लिक करें

स्टेप 3: जिस तरीके से आप आवेदन करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें

स्टेप 4: यदि क्रेडेंशियल का उपयोग करने से पहले आवेदन नहीं किया गया है तो रजिस्टर करें

स्टेप 5: सत्यापित करें और लॉग-इन बनाएं

स्टेप 6: फॉर्म भरें और अपलोड करें

स्टेप 7: अब फीस जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement