नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट 2019 (NTA GPAT 2019) परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. एनटीए ने बुधवार शाम को परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. बताया जा रहा था कि परीक्षा के रिजल्ट 5 बजे तक जारी किए जा सकते हैं और एनटीए ने 6 बजे तक परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए.
अगर आपने भी इस परीक्षा में हिस्सा लिया है तो आप आधिकारिक वेबसाइट ntagpat.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. पहले खबरें आ रही थीं कि परीक्षा के रिजल्ट 5-6 फरवरी तक जारी कर दिए जाएंगे, लेकिन किसी तकनीकि कारणों की वजह से परीक्षा के नतीजे जारी नहीं किए गए. हालांकि अब शाम को एनटीए ने नतीजे जारी कर दिए हैं.
बताया जा रहा है कि GPAT के साथ CMAT के नतीजे भी जारी किए जा सकते हैं. बता दें कि एनटीए ने 28 जनवरी को इस परीक्षा का आयोजन किया था. साथ ही ऐसा पहली बार हुआ था जब एजेंसी ने इस परीक्षा का आयोजन किया. इस साल करीब 40 हजार उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था.
कैसे चेक करें रिजल्ट?
- अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ntagpat.nic.in पर जाएं.
- उसके बाद रिजल्ट जारी होने वाले नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
- उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें.
- जानकारी सब्मिट करने के बाद अपना रिजल्ट चेक कर लें.
मोहित पारीक