NIRF Ranking 2020 में देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों की फेहरिस्त में ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) नई दिल्ली टॉप पर रहा. एम्स ने 90.69 स्कोर के साथ अपना दबदबा बरकरार रखा. वहीं पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च चंडीगढ़ को 80.06 स्कोर के साथ दूसरी रैंक मिली है और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज को 73.56 स्कोर के साथ तीसरी रैंक मिली है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी एक बार केंद्रीय यूनिवर्सिटी की रैंकिग में नंबर वन के पायदान पर है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, केंद्रीय यूनिवर्सिटी की रैंकिग में पहले पायदान पर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी है.
इस साल के लिए जारी NIRF इंडिया रैंकिंग में ओवरऑल कैटेगरी में IIT मद्रास का पहला, IISC बेंगलुरु को दूसरा और IIT दिल्ली को तीसरा स्थान मिला है. जेएनयू के वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार ने खुशी जाहिर की है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
जेएनयू के वाइस चांसलर प्रो एम जगदीश कुमार ने कहा कि मुझे खुशी है कि हम 2017 से 2020 यानी पिछले चार सालों से अपनी रैंकिग को बनाए रखे हुए हैं. इस सफलता का श्रेय फैकल्टी, स्टाफ और स्टूडेंट को जाता है, जो दिन-रात मेहनत करते हैं. मुझे उन पर गर्व है और जेएनयू उनकी हर संभव मदद करता रहेगा.
वहींं, पहली बार शामिल किये डेंटल कॉलेजों की कैटेगरी की बात करें तो मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस, दिल्ली पहले स्थान पर, मनिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस, उडुपी दूसरे स्थान पर और डॉ. डी. वाई. पाटिल डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, पुणे एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2020 में तीसरे स्थान पर हैं.
मेडिकल कॉलेज कैटेगरी की डिटेल्ड लिस्ट यहां देखें
एनआईआरफ द्वारा तैयार देश भर के विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक जारी किया. एनआईआरएफ रैंकिंग को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा तैयार किया गया है. NIRF रैंकिंग 2020 जारी करने को लेकर केंद्रीय एचआरडी मंत्री ने कल ही घोषणा की थी.
aajtak.in