NCERT कक्षा 9 की किताब से हटाए जाएंगे जातिगत संघर्ष के पाठ, लिखी थी यह जानकारी

केंद्र सरकार ने एनसीईआरटी की कक्षा 9 की इतिहास की किताब से जातिगत संघर्ष से जुड़े 3 पाठ हटाने का फैसला किया है. इन पाठ में पोशाक, क्रिकेट इतिहास, जातिगत संघर्ष आदि से जुड़ी जानकारी थी.

Advertisement
NCERT कक्षा-9 इतिहास की किताब NCERT कक्षा-9 इतिहास की किताब

मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

केंद्र सरकार राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की किताबों में बदलाव करने जा रही है. सरकार ने एनसीईआरटी की कक्षा 9 की इतिहास की किताब से जातिगत संघर्ष से जुड़े कुछ पाठ हटाने का फैसला किया है. सरकार की ओर से यह फैसला सेलेबेस को तार्किक आधार पर सही बनाने की कवायद में लिया है. इससे पहले केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सेलेबस से छात्रों से बोझ घटाने के लिए पहल शुरू की थी.

Advertisement

पहला पाठ

किताबों से जातिगत संघर्ष वाले पाठ हटाने को लेकर एनसीईआरटी के अधिकारियों ने कहा कि जिन पाठों को हटाया जाना है, उनमें से एक पोशाक के बारे में है. इस पाठ में बताया गया है कि कैसे सामाजिक आंदोलन हमारे पहनावे को प्रभावित करते हैं. इसलिए इसे किताबों से हटाने का फैसला किया गया है.

दूसरा पाठ

वहीं दूसरे पाठ में भारत में क्रिकेट के इतिहास और जाति, धर्म और समुदाय की राजनीति को लेकर जानकारी दी गई है. सरकार ने अब इन विषयों पर जानकारी हटाने का फैसला किया है.

तीसरा पाठ

तीसरा पाठ पूंजीवाद की वृद्धि और कैसे उपनिवेशवाद ने किसानों की जिंदगी बदल दी इस पर केंद्रित है. इसलिए इसे भी किताबों से जल्द हटा लिया जाएगा.

गौरतलब है कि सीबीएसई ने 2016 में उससे संबद्ध सभी स्कूलों को एक परिपत्र जारी कर बताया कि उसने अपने पाठ्यक्रम से ‘जातिगत संघर्ष और पोशाक परिवर्तन’ खंड को हटा दिया है और 2017 में इस खंड से कोई सवाल नहीं पूछे जाने चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement