Mumbai University: यूजी कोर्स के लिए एडमिशन शेड्यूल जारी, यहां देखें

मुंबई यूनिवर्सिटी में यूजी डिग्री पाठ्यक्रमों के लिए एडमिशन शेड्यूल जारी कर दिया गया है. दाख‍िले से पहले रजिस्ट्रशन की प्रक्र‍िया शुरू हो चुकी है. छात्र 4 अगस्त तक अपने रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 24 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

राज्य के HSC परिणाम घोषित होने के एक सप्ताह बाद मुंबई विश्वविद्यालय (एमयू) ने विभिन्न स्नातक डिग्री पाठ्यक्रमों के लिए एडमिशन शेड्यूल जारी कर दी है. विश्वविद्यालय ने इस संबंध में एक बयान जारी करते हुए कहा है कि उम्मीदवार अपने एडमिशन की पुष्टि के लिए आवंटित कॉलेज में अपने प्री एडमिशन रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ एक घोषणा पत्र जमा करें.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इस बीच, कॉलेजों को निर्देश‍ित किया गया है कि वो रजिस्ट्रेशन के बाद स्टूडेंट्स को एक प्रोविजनल एडमिशन सर्टिफिकेट दें, जिसकी बाद में पुष्टि की जाएगी. जब उम्मीदवार मार्कशीट की हार्ड कॉपी और अन्य सभी आवश्यक दस्तावेजों को बाद में जमा करेंगे.

सभी कॉलेज छात्रों की फिजिकल अटेंडेंस से बचने के लिए एक ऑनलाइन प्रणाली प्रदान करेंगे. रायगढ़, रत्नागिरि, सिंधुदुर्ग और पालघर में कॉलेजों के लिए जहां एक ऑनलाइन प्रणाली को लागू करना मुश्किल है. वहां छात्रों को कॉलेज परिसर में आने के लिए कहा जा सकता है. बशर्ते वे सुनिश्चित करें कि कैंपस में पूरी तरह सोशल डिसटेंसिंग का पालन किया जाता है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बता दें कि यूनिवर्सिटी में प्री एडमिशन रजिस्ट्रेशन पहले ही शुरू हो चुका है. जिन छात्रों को यह प्रक्रिया अभी पूरी नहीं करनी है वे 4 अगस्त तक कर सकते हैं. ऑनलाइन प्रवेश पूर्व पंजीकरण के लिए छात्र इस वेबसाइट mum.digitaluniversity.ac पर जाएं, उसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

Advertisement

पहली मेरिट सूची 4 अगस्त को शाम 7 बजे के आसपास जारी की जाएगी, जिसके बाद छात्र अपने दस्तावेजों को सत्यापित करवा सकते हैं. अगले दिन वो अपनी फीस का भुगतान कर सकते हैं. दस्तावेजों को सत्यापित करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त (अपराह्न तीन बजे तक) है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

इसी तरह, दूसरी मेरिट सूची 10 अगस्त को शाम 7 बजे जारी की जाएगी और सत्यापन और भुगतान की इसी प्रक्रिया का पालन 17 अगस्त (दोपहर 3 बजे तक) किया जाएगा.

तीसरा, जिसे अंतिम योग्यता सूची भी कहा जा सकता है, 17 अगस्त को शाम 7 बजे जारी किया जाएगा. उसके लिए सत्यापन और भुगतान प्रक्रिया 21 अगस्त (अपराह्न 3 बजे तक) जारी रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement