महाराष्ट्र बोर्ड HSC Result 2018: नतीजे घोषित, 88.41 फीसदी पास

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) की ओर से आयोजित एसएचसी परीक्षा या 12वीं बोर्ड परीक्षा (HSE Class 12th Exam) में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म होने वाला है.

Advertisement
MSBSHSE HSE Class 12th Exam MSBSHSE HSE Class 12th Exam

मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) की ओर से आयोजित एसएचसी परीक्षा या 12वीं बोर्ड परीक्षा (HSE Class 12th Exam) में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. लंबे समय से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवार कुछ ही देर बाद अपना रिजल्ट देख सकेंगे. परीक्षार्थी रिजल्ट जारी होने के बाद  आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.

Advertisement

इस परीक्षा के नतीजों को लेकर लगातार रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं और रिजल्ट जारी करने की कई संभावित तारीखें भी जारी की गई. हालांकि बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई थी कि परीक्षा के रिजल्ट 31 मई से पहले जारी कर दिए जाएंगे और अब बोर्ड ने 30 मई को नतीजे घोषित करने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा के रिजल्ट दोपहर 1 बजे वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे.

CBSE 10वीं में प्रखर ने किया टॉप, कहा- EXAM का टेंशन नहीं लिया

बता दें कि पिछले साल भी बोर्ड ने 30 मई को ही नतीजे जारी किए थे, जिसमें 89.50 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की थी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही result.mkcl.org, examresults.net, and results.gov.in इन वेबसाइट पर जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

Advertisement

परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी और 20 मार्च के बीच आयोजित किया गया था. परीक्षा का आयोजन 9 डिविजनल बोर्ड पर आयोजित किया गया था, जिसमें मुंबई, पुणे, नासिक, औरंगाबाद, कोल्हापुर, लातूर, नागपुर, अमरावती और रत्नागिरी शामिल है.

CBSE 10th Results: 4 टॉपर, चारों को मिले 500 में 499 नंबर

रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा में 1485132 उम्मीदवारों ने रजिस्टर किया था और यह परीक्षा 9486 जूनियर कॉलेज और 2822 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के नतीजों का इंतजार 580820 साइंस उम्मीदवार, 749863 आर्ट्स उम्मीदवार, 366756 कॉमर्स उम्मीदवार शामिल हैं. वहीं 57693 विद्यार्थियों ने वॉकेशनल स्ट्रीम में हिस्सा लिया था.

अपना रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें...

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.

- उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.

- उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट देख लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement