MBBS करने के बाद भी होगी परीक्षा, फिर कर सकेंगे डॉक्टरी की प्रेक्टिस!

डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस कर रहे विद्यार्थियों को अब एक और परीक्षा में भाग लेना पड़ सकता है. उम्मीदवारों को डॉक्टरी की प्रेक्टिस के लिए एमबीबीएस के बाद भी एक परीक्षा पास देनी होगी और उम्मीदवार सीधे डॉक्टरी की प्रेक्टिस नहीं कर सकेंगे.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस कर रहे विद्यार्थियों को अब एक और परीक्षा में भाग लेना पड़ सकता है. उम्मीदवारों को डॉक्टरी की प्रेक्टिस के लिए एमबीबीएस के बाद भी एक परीक्षा पास देनी होगी और उम्मीदवार सीधे डॉक्टरी की प्रेक्टिस नहीं कर सकेंगे. एनबीटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेडकिल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) की जगह नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) बिल आ जाए तो उम्मीदवारों के लिए एक परीक्षा का बोझ बढ़ जाएगा.

Advertisement

हाल ही में एमबीबीएस कोर्स में बदलाव किया गया था, जिसके तहत उम्मीदवारों को हर सेमेस्टर के बाद एक परीक्षा में भाग लेना होगा. प्रत्येक सेमेस्टर के बाद छात्रों का एक टेस्ट होगा, जिनमें उनके सीखे गए टेलेंट की जांच होगी. बताया जा रहा है कि इसका उद्देश्य यह है कि उम्मीदवारों को प्रेक्टिकल नॉलेज मिल सके. साथ ही इस दौरान कई अन्य जानकारी भी दी जाएगी.

AIIMS में इस पद के लिए इंटरव्यू से हो रही है सीधी भर्ती, करें APPLY

नए एनएमसी बिल की बात करें तो एमबीबीएस की डिग्री लेने के बाद उम्मीदवारों को क्वालीफाई परीक्षा में भाग लेना होगा. वहीं अब विदेशी डॉक्टरों या विदेश से डिग्री लेकर आने वाले डॉक्टरों को राहत मिलेगी.

AIIMS में स्टाफ नर्स पदों पर निकली भर्ती, ऐसे होगा सलेक्शन

इस परीक्षा की वजह से उन उम्मीदवारों के लिए दिक्कत हो सकती है, जिन्होंने कम अंकों के साथ एमबीबीएस परीक्षा पास की हो. बिल आने से पहले इसका विरोध भी किया जा रहा है. इंडियन मेडिकल असोसिएशन और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के मेंबर सरकार के इस बिल का विरोध कर रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement