मनोदर्पण प्रोग्राम लांच, जानें छात्र-टीचर्स को कैसे मिलेगा MHRD की पहल का फायदा

कोविड-19 संक्रमण के कारण स्कूल और कॉलेज बंद होने के बीच छात्र-छात्राओं की बढ़ती मानसिक परेशानियों के समाधान के लिये मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ‘मनोदर्पण’ प्रोग्राम लांच किया है. जानें कैसे होगा मददगार.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में स्कूल कॉलेज बंद हैं. ऐसे मे छात्र-छात्राओं की बढ़ती मानसिक परेशानियों के समाधान के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ‘‘मनोदर्पण’’ मंगलवार को लांच किया.

बता दें कि इसमें ऐसे कई रचनात्मक कार्य एवं सुझाव हैं जिससे विद्यार्थियों को मानसिक तनाव से बाहर निकलने में मदद मिलेगी. इसमें स्कूल से लेकर कॉलेज तक के विद्यार्थियों की समस्याएं को लेकर दिशानिर्देश एवं सुझाव दिए गए हैं. मनोदर्पण में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं परिवारों के लिए परामर्श भी दिये गए हैं.

Advertisement

देखें मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का ट्वीट

इसमें कहा गया है कि कोरोना (कोविड-19) वास्तव में सम्पूर्ण विश्व के लिए एक चुनौतीपूण समय है. यह वैश्विक महामारी न केवल एक गंभीर चिकित्सा चिंता है, बल्कि सभी के लिये मिश्रित भावनाएं और मनो-सामाजिक तनाव भी लाती है. ऐसे समय में बच्चों और किशोरों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उनमें ही सबसे अध‍िक मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं सामने आ रही हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

अधिकारियों ने कहा कि बच्चे और किशोर अधिक संवेदनशील होते हैं और तनाव, चिंता और भय के बढ़े स्तर का अनुभव कर सकते है. इस तरह के अप्रत्याशित और अचानक बदलाव को सभी शैक्षिक मंचों से संबोधित करने की आवयकता होगी. इसलिए, शिक्षकों के साथ-साथ परिवार के सदस्यों के सहानुभूतिपूर्ण और धैर्यशील दृष्टिकोण से बच्चों और किशोरों की ऐसी समस्याओं को दूर किया जा सकता है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

मनोदर्पण में हैं ये खास सुझाव

छात्र प्रभावी ढंग से संवाद करें

अपने परिवार के साथ बातचीत और जुड़ाव पर ध्यान दें

हर दिन अपने लिये समय निर्धारित करें

किसी भी तरह के भ्रामक समाचारों और अफवाहों से बचें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement