Maharashtra:10वीं में 242 छात्रों को मिले 100%, कोंकण डिवीजन टॉप

महाराष्ट्र बोर्ड ने कक्षा 10वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. यहां जानें- कैसे रहे हैं 10वीं के रिजल्ट और पढ़ें पूरी डिटेल्स.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

Maharashtra SSC Result 2020: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से 10वीं क्लास के नतीजे बुधवार को जारी हो गए हैं. छात्र mahresult.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें, महाराष्ट्र बोर्ड ने पिछले साल की तुलना में इस साल 18.2 प्रतिशत अधिक रिजल्ट हासिल किया है. इस साल 10वीं का रिजल्ट 95.30% रहा है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इस साल छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया. इस साल 242 छात्रों ने 100 प्रतिशत हासिल किया है. वहीं 83,262 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं. पिछले साल केवल 20 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जबकि 28,516 ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए थे.

पिछले कुछ वर्षों में बोर्ड द्वारा स्पोर्ट्स, आर्ट्स, संस्कृति और ड्राइंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार देने के बाद राज्य बोर्ड के छात्रों की संख्या 100 प्रतिशत बढ़ गई है. सभी नौ डिवीजनों में से लातूर डिवीजन में अकेले 151 छात्र थे, जो 100 प्रतिशत से ऊपर थे. जबकि पुणे डिवीजन में 12 छात्र थे.

विशेषज्ञों ने कहा कि उच्च स्कोररों की संख्या में इस तरह की बढ़ोतरी का श्रेय बड़ी संख्या में उन छात्रों को दिया जा सकता है जिन्होंने अतिरिक्त अंकों के लिए विभिन्न 'कोटा' का लाभ लिया है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

इस साल, आर्ट्स, संस्कृति और ड्राइंग में अतिरिक्त अंक के लिए राज्य में 1,88,131 छात्रों को लाभ हुआ है, जबकि 27,400 छात्रों ने स्पोर्ट्स कोटा अंक का लाभ उठाया है.

पास प्रतिशत में उछाल के बारे में पूछे जाने पर, महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) की चेयरपर्सन शकुंतला काले ने कहा मौखिक और वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों की वजह से पास प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है.

आपको बता दें, इस साल महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए 15,75,103 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से 1501105 ने परीक्षा पास की. भूगोल का अंतिम पेपर, कोरोना वायरस स्थिति के कारण रद्द कर दिया गया था और अंकों की अंतिम गणना अन्य सिद्धांत पत्रों में छात्रों द्वारा प्राप्त औसत अंकों के आधार पर की गई थी.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

नौ डिवीजनों में, कोंकण 98.77 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है जबकि औरंगाबाद डिवीजन 92 प्रतिशत के साथ सबसे नीचे है. पिछले कई सालों से लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में बेहतर रहा है,.

इस साल 96.91 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा पास की, ये पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में तीन प्रतिशत अधिक है. विकलांग छात्रों का कुल पास प्रतिशत 92.73 प्रतिशत है.

Advertisement

बता दें, अंकों के पुनर्मूल्यांकन के लिए, छात्रों को 30 जुलाई से 8 अगस्त के बीच आवेदन करना होगा. जबकि उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए, छात्र 30 जुलाई से 18 अगस्त तक प्रति उत्तरपुस्तिका की फीस 400 रुपये देकर आवेदन कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement