Maharashtra SET Exam 2018: जारी हुए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

महाराष्ट्र राज्य पात्रता परीक्षा (SET) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए  वह आज आधिकारिक वेबसाइट set1.unipune.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

अनुज कुमार शुक्ला

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

महाराष्ट्र राज्य पात्रता परीक्षा (SET) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन कियाा है वह आधिकारिक वेबसाइट set1.unipune.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें, पुणे विश्वविद्यालय महाराष्ट्र राज्य के असिस्‍टेंट प्रोफेसर के लिए ये परीक्षा आयोजित कराता है. परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी को होगा. परीक्षा में 3 पेपर होंगे, जो सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे खत्‍म होंगे.

Advertisement

UGC दे रहा है 7800 हर माह स्कॉलरशिप का मौका, ऐसे करें अप्लाई

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट set1.unipune.ac.in पर जाएं.

- 'Admit Cards of Students who will appear for SET Examination to be held on 28th January, 2018' पर क्लिक करें .

- फिर 'Print your admit cards by login' पर क्लिक करें.

- उम्मीदवार अपनी सभी जरूरी डिटेल्स भरें.

IIT में पढ़ते हैं ये आदिवासी बच्चे, ऐसे पूरा हुआ था सपना

- अब आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकत हैं.

परीक्षा का समय

परीक्षा को तीन सेशन में बांटा गया है. समय इस प्रकार है.

पहली सेशन: सुबह 10 बजे से 11:15 बजे तक.

दूसरा सेशन: 11:15 बजे से दोपहल 1 बजे तक.

तीसरा सेशन: 2:30 बजे से दोपहर 5 बजे तक.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement