बुद्ध की शिक्षाएं पाठ्यक्रम में शामिल होंगी : जावड़ेकर

इस मौके पर केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा भी मौजूद थे और उन्होंने कहा ने कहा कि बुद्ध की शिक्षाएं आज ज्यादा प्रासंगिक हैं.

Advertisement
भगवान बुद्ध भगवान बुद्ध

IANS

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

मौजूदा दुनिया के लिए गौतम बुद्ध की शिक्षाओं के महत्व को उजागर करते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा कि, उनकी शिक्षाएं पाठ्यक्रम में शामिल की जाएंगी. बुद्ध पूर्णिमा पर संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित एक समारोह में जावड़ेकर ने कहा, "भगवान बुद्ध ने दुनिया को जीवन का मूल दर्शन दिया. उन्होंने दया और करुणा का उपदेश दिया. हम उनके दर्शन को पाठ्यक्रम में शामिल करने की योजना बना रहे हैं.”

Advertisement

जावड़ेकर ने ये भी कहा, "बुद्ध ने यह सिखाया कि पैसे का लालच मनुष्य को कहीं नहीं ले जाता, क्योंकि कब्र में आलमारी नहीं होती. इस बात को युवा भारत को समझने की जरूरत है. यही वजह है कि उनकी विचारधारा महत्वपूर्ण है."

इस मौके पर केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा भी मौजूद थे और उन्होंने कहा ने कहा कि बुद्ध की शिक्षाएं आज ज्यादा प्रासंगिक हैं. उन्होंने कहा, दया, सहानुभूति, मानव मूल्य, अहिंसा और जाति व्यवस्था का विकल्प आज ज्यादा महत्वपूर्ण मुद्दे हैं.

गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, "भारत अतीत में महाशक्ति रहा है. यह फिर से दुनिया में महाशक्ति बनने की राह पर है. बुद्ध के मूल्यों के अनुसरण से हमारे देश को इसे हासिल करने में मदद मिल सकती है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement