साल 2019 के लिए एलआईसी असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए प्राथमिक परीक्षा का आयोजन गुरुवार यानी 31 अक्टूबर को कर रही है. ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित यानी ऑनलाइन माध्यम से होंगी.
LIC Assistant Exam (भारतीय जीवन बीमा निगम) की ओर से असिस्टेंट एग्जाम आने वाले 30 और 31 अक्टूबर को होंगे. यहां पढ़ें परीक्षा से जुड़े जरूरी दिशानिर्देश.
प्राथमिक परीक्षा का पेपर कुल 100 नंबरों का होगा जिसमें तीन सेक्शन इंग्लिश लैंग्वेज/हिंदी लैंग्वेज, न्यूमेरिकल और रीजनिंग एबिलिटी से सवाल पूछे जाएंगे. इसमें इंग्लिश/हिंदी लैंग्वेज से 30 मार्क्स के 30 सवाल पूछे जाएंगे. न्यूमेरिकल एबिलिटी में 35 नंबर के 35 सवाल और रीजनिंग एबिलिटी में 35 नंबर के 35 सवाल पूछे जाएंगे. इसमें सभी सेक्शन को हल करने के लिए 20-20 मिनट दिए जाएंगे यानी पूरे पेपर को हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा.ये भी जान लें
इस परीक्षा में इंग्लिश/हिंदी लैंग्वेज का पेपर क्वॉलिफाइंग होगा. यानी लैंग्वेज सेक्शन के नंबरों को रैंकिंग के लिए शामिल नहीं किया जाएगा. इसमें कैंडिडेट्स के पास इंग्लिश और हिंदी में से कोई एक लैंग्वेज का जवाब देने का विकल्प होगा.
परीक्षा हॉल में जरूरी हैं ये चीजें
अगर परीक्षा देने जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि कैंडिडेट्स के पास अपना कॉल लेटर जरूर होना चाहिए. इस कॉल लेटर पर अपना फोटो चिपका लें. साथ में फोटो आईडी कार्ड ऑरिजनल और फोटोकॉपी रख लें. यहां बॉलप्वाइंट पेन ले जाना जरूरी है.
aajtak.in