KVS: केंद्रीय विद्यालय में 9वीं-11वीं में फेल छात्र बिना एग्जाम ऐसे होंगे प्रमोट

कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप के चलते अभी तक देश में स्कूलों की स्थ‍ित‍ि स्पष्ट नहीं हुई है. इसे देखते हुए केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कक्षा 9वीं और 11वीं में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को भी अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला लिया है. ऐसे आगे की कक्षाओं में जाएंगे छात्र.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST

Kendriya Vidyalaya class 9 and 11: देशभर के सभी केंद्रीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं और 11वीं में फेल हुए छात्र-छात्राओं को अब परीक्षा का इंतजार नहीं करना होगा. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने फैसला लिया है कि सभी केंद्रीय विद्यालयों में इस बार कक्षा 9वीं और 11वीं में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा. बता दें कि केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS - Kendriya Vidyalaya Sangathan) ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

फिलहाल इन कक्षाओं में अधिकतम दो विषयों में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में जाने के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होती थी. इसके बाद सप्लीमेंट्री में पास होने पर ही अगली कक्षा में प्रमोट किया जाता है लेकिन इस बार ये परीक्षा नहीं ली जाएगी.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

संगठन ने कोरोना वायरस (Covid-19) महामारी के कारण देश भर में लॉकडाउन और स्कूल न खुलने की स्थि‍तियों को देखते हुए ये फैसला लिया है. बता दें कि संगठन ने साफ किया है कि ये फैसला सिर्फ इस साल के लिए लिया गया है. केंद्रीय विद्यालय की वेबसाइट https://kvsangathan.nic.in/ पर जाकर आप डिटेल देख सकते हैं.

कैसे प्रमोट होंगे स्टूडेंट्स

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की ज्वाइंट कमिश्नर प्रिया ठाकुर ने इस संबंध में पत्र जारी किया है. इसमें कहा गया है कि अगर कोई स्टूडेंट इन दो कक्षाओं में सभी पांच विषयों में भी फेल होता है, तो उसे उसके स्कूल द्वारा प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर जांचा जाएगा और अंक दिए जाएंगे. इसके बाद उसी अंक के आधार पर उस स्टूडेंट को अगली कक्षा में प्रमोट भी किया जाएगा. अध‍िक जानकारी के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन की आध‍िकारिक वेबसाइट पर जाएं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement