KVS admission 2019-20: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) कक्षा दूसरी से कक्षा 11वीं में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2 अप्रैल 2019 से शुरू हो रही है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू होगी और ये प्रक्रिया 9 अप्रैल 2019 शाम 4 बजे तक चलेगी. जो अभिभावक अपने बच्चों का एडमिशन केवीएस में कराना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट- kvangangathan.nic के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
हालांकि, कक्षा 11वीं के लिए एंट्रेंस परीक्षा कक्षा 10 के परिणाम घोषित होने के बाद ही शुरू की जाएगी. वहीं कक्षा 2 के लिए पहली एडमिशन लिस्ट 12 अप्रैल, 2019 को घोषित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों को मेरिट सूची में स्थान मिलेगा, उन्हें 20 अप्रैल, 2019 के अंदर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी. कक्षा 2 में प्रवेश के लिए प्रवेश प्रक्रिया 30 अप्रैल, 2019 को बंद हो जाएगी.
पिछले साल, लगभग 1 लाख सीटों के लिए कुल 6,48,941 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन होने के कारण केवीएस ने समय पर एडमिशन लिस्ट को जारी कर दिया था. लिस्ट अलग-अलग स्कूलों की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकती है. देश भर में कुल 1137 केन्द्रीय विद्यालय हैं. छात्रों को प्राथमिकता श्रेणी के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
aajtak.in / प्रियंका शर्मा