Kerala SSLC Results 2019: केरल सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट यानी SSLC या कक्षा 10वीं के बोर्ड की परीक्षा 6 मई यानी कल जारी कर सकता है. जिन छात्रों ने ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. बता दें, रिजल्ट दोपहर 2 बजे जारी किए जाएंगे. बता दें, पिछले साल SSLC के परिणाम 3 मई को जारी किए गए थे. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वह नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर परिणाम देख सकते हैं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kerala.gov.in, keralapareekhabhawan.in या keralaresults.nic.in पर जाएं.
- रोल नंबर एंटर करें.
- मांगी गई अन्य जानाकारी भरें.
- अब आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन दिखने लगेगा.
- प्रिंटआउट लें और अपने पास रख लें.
कैसा रहे पिछले साल कक्षा 10वीं के परिणाम
पिछले साल करीब 4,40,000 छात्रों ने यह परीक्षा दी थी. इनमें 2,24,564 लड़के और 2,16539 लड़कियां शामिल थीं. परीक्षा 4 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चली थीं. बोर्ड ने इस परीक्षा को करवाने के लिए करीब 3 हजार सेंटर्स बनाए थे. इस साल कुल 97.84 प्रतिशत बच्चे इस परीक्षा में सफल रहे हैं. पिछले साल रिजल्ट 25 मई को जारी किए गए थे. जिसमें 98.6 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, 34,313 छात्रों ने सभी विषयों के लिए A+ हासिल किया है. एर्नाकुलम जिला के 99.12 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.
प्रियंका शर्मा