केरल प्लस वन रिजल्ट घोषित keralaresults.nic.in पर देखें

डीएचएसई Directorate of Higher Secondary Education तिरुअनंतपुरम की ओर से केरल प्लस वन रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. मंगलवार सुबह 11 बजे ये परिणाम जारी किए गए.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

डीएचएसई Directorate of Higher Secondary Education तिरुअनंतपुरम की ओर से केरल प्लस वन रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. मंगलवार सुबह 11 बजे ये परिणाम जारी किए गए. keralaresults.nic.in, dhsekerala.gov.in सहित अन्य वेबसाइट पर भी स्टूडेंट रिजल्ट देख सकते हैं. SMS और mobile apps पर भी रिजल्ट देख सकेंगे.

केरल बोर्ड प्लस वन के रिजल्ट में कोई गड़बड़ी होने पर  केरल बोर्ड डीएचएसई से संपर्क कर सकते हैं. केरल बोर्ड ने DHSE क्लास11 की परीक्षा 6 मार्च से 27 मार्च, 2019 के बीच आयोजित की थी. पिछले साल केरल DHSE परिणाम 28 मई को घोषित किया गया था. तब कुल पास प्रतिशत 84.33% था. इस साल यह पास प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है.

Advertisement

इससे पहले आठ मई को बोर्ड ने 4.2 लाख स्टूडेंट के लिए प्लस टू रिजल्ट 2019 निकाला था. Kerala Board क्लास 12 के लिए दर्ज कुल पास प्रतिशत 84.35 प्रतिशत था.

ऐसे चेक करें परीक्षा रिजल्ट

DHSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dhsekerala.gov.in या keralaresults.nic.in पर जाएं

Kerala Plus One रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें

लिंक खुलने पर रोल नंबर डालकर सबमिट करें

रिजल्ट मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.

क्या है DHSE, यह भी जानें

केरल उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (DHSE) राज्य सरकार की एक केंद्रीय एजेंसी है जो उच्च माध्यमिक शिक्षा के विकास के लिए इसे पर्याप्त संस्थागत नेटवर्क, प्रभावी प्रशासनिक प्रणाली और अच्छी तरह से योग्य और प्रभावी स्टाफ से जोड़ने को तत्पर है। केरल बोर्ड दसवीं, 11वीं और बारहवीं के परिणाम जारी करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement