Neet Exam: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG Exam) का आयोजन 5 मई को किया गया था जिसमें कर्नाटक में 6 घंटे ट्रेन लेट होने पर करीब 500 छात्रों की परीक्षा छूट गई थी. जिन 500 छात्रों की नीट परीक्षा कर्नाटक में 6 घंटे ट्रेन लेट होने पर छूट गई थी उन्हें एक बार और मौका दिया जा रहा है. बता दें, उन छात्रों के लिए नीट परीक्षा की नई तारीख जारी कर दी गई है. जहां नीट परीक्षा का आयोजन 20 मई को किया जाएगा.
वहीं केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार (7 मई) को ट्वीट कर ये जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा- " मुझे खुशी हो रही है कि कर्नाटक के जो स्टुडेंट ट्रेन में देरी के कारण नीट परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे उन्हें एक बार और मौका दिया जाएगा".
आपको बता दें, 5 मई को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG Exam) परीक्षा का आयोजन किया गया था. वहीं उत्तर कर्नाटक से बंगलुरु की ओर चलने वाली ट्रेन हम्पी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या-16591) अपने निर्धारित समय से छह घंटे लेट चल रही थी. जिस कारण लगभग 500 उम्मीदवारों की परीक्षा छूट गई थी.
दोपहर 3 बजे बेंगलुरु पहुंची ट्रेन
उत्तरी कर्नाटक, विषेश रूप से हुबली, बल्लारी, होस्पेट और आस पास के इलाकों के छात्र हम्पी एक्सप्रेस पर निर्भर थे. कथित तौर पर, स्टुडेंट्स के लेट होने का कारण सिर्फ ट्रेन का लेट होना ही नहीं बल्कि बिना किसी पूर्व सूचना के परीक्षा केंद्रों में बदलाव भी बताया जा रहा है. इस पूरी घटना को देखते हुए कर्नाटक के पूर्व मंत्री सिध्दारमैया ने रविवार को इस मामले को ट्वीट कर उठाया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग भी किया था.
नीट का पहली बार आयोजन कर रही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने घोषणा करते हुए ये सूचना दी है कि परीक्षा केंद्र जैसे पहले थे वैसे ही रहेंगे. साथ ही साथ फानी तूफान के चलते ओडिशा में जो नीट की परीक्षा को टाल दिया गया था अब वहां भी 20 मई को परीक्षा आयोजित की जाएगी.
aajtak.in