कर्नाटक पब्लिक सर्विस कमीशन में 844 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

कर्नाटक पब्लिक सर्विस कमीशन ने 844 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. जानें- कैसे करें आवेदन...

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

कर्नाटक पब्लिक सर्विस कमीशन (KPSC) ने  FDA और SDA के 844 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. अगर आप  लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं और एक अच्छी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं हम आपके लिए इस भर्ती से जु़ड़ी अहम जानकारियां लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण

कर्नाटक पब्लिक सर्विस कमीशन ने  'फर्स्ट डिवीजन असिस्टेंट'  (FDA) और 'सेकंड डिवीजन असिस्टेंट' (SDA) के पदों पर आवेदन मांगे. जिसमें FDA के 269 पद और SDA के 575 पदों पर भर्ती होनी है. चयनित उम्मीदवारों को कर्नाटक की विभिन्न अदालतों में नियुक्त किया जाएगा.  अभी  कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है और ऑनलाइन आवेदन फॉर्स जमा करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2019 है और फीस भरने के अंतिम तिथि 13 मार्च 2019 है.  बात दें, उम्मीदवार योग्यता संबंधित जानकारी जानने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.

Advertisement

आवेदन फीस

जनरल उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये, OBC के लिए उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये फीस और एक्स सर्विसमैन के लिए 50 रुपये फीस है. 

SC/ ST/ उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है.

पे-स्केल

FDA पदों के लिए 27650 से 52650 रुपये दिए जाएंगे और SDA पदों के लिए 21400 से 42000 रुपये दिए जाएंगे.

कैसे करें कर्नाटक PSC 2019 के  FDA और SDA पदों की भर्ती के लिए  

स्टेप 1- कर्नाटक पब्लिक सर्विस कमीशन  की आधिकारिक वेबसाइट   kpsc.kar.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- "Apply Online-Admission Ticket Download" पर क्लिक करें.

स्टेप 3- "CLICK HERE TO APPLY ONLINE FOR FIRST DIVISION ASSISTANTS/SECOND DIVISION ASSISTANTS " पर क्लिक करें.

स्टेप 4-  मांगी गई जानकारियां भरें और सबमिट करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement