Karnataka 2nd PUC Result 2020 at karresults.nic.in @ 12 PM: कर्नाटक 2nd पीयूसी रिजल्ट 2020 के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस बार 69.20 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इसी के साथ 6 लाख से ज्यादा बच्चों का इंतजार खत्म हो गया है. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं
कर्नाटक 12वीं एग्जाम 2020 में शामिल स्टूडेंट अपने रिजल्ट Karresult.nic.in पर चेक कर सकते हैं. बता दें कि Karnataka 2nd PUC Exam 2020 में 6 लाख से ज्यादा स्टूडेंट शामिल हुए हैं. पिछले कुछ सालों में कर्नाटक प्री यूनिवर्सिटी परीक्षा के नतीजे मध्य अप्रैल तक जारी होते रहे हैं. हालांकि, इस साल कोरोना की वजह से नतीजे घोषित करने में देरी हुई है. Karnataka 2nd PUC Exam 2019 में पिछले साल 6.60 लाख छात्र शामिल हुए थे. 2019 में ओवरऑल पार्सिंग पर्सेंटेज 61.73% था.
Karnataka 2nd PUC Result 2020: Steps to check
-karresults.nic.in वेबसाइट ओपन करें.
-Karnataka 2nd PUC result का लिंक होमपेज पर मिलेगा.
-एक नया पेज खुलेगा, जहां डिटेल्स सब्मिट करनी होगी
-डिटेल्स सब्मिट करते ही स्क्रीन पर नतीजे दिख जाएंगे.
-रिजल्ट डाउनलोड कर लें और हार्ड कॉपी भी सुरक्षित करें.
aajtak.in