JNU में अब एजुकेशन फीस बढ़ी, मेडिकल फीस भी 9 रुपये से हुई 1000

JNU प्रशासन ने फीस में फिर से पैसे बढ़ा दिए हैं. इस बार मेडिकल फीस डबल से कई गुणा बढ़ा दी है. इसी के साथ ग्रेजुएट- पोस्टग्रेजुएट की फीस में बढ़ोतरी की है. पढ़ें डिटेल्स.

Advertisement
JNU JNU

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) प्रशासन ने 2020-21 शैक्षणिक वर्ष में नामांकन छात्रों के लिए फीस को डबल से अधिक कर दिया है. वहीं मेडिकल फीस को 9 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया है. ये फीस साल में एक बार दी जाती है.

वहीं जहां पिछले साल MPhil और PhD छात्रों के लिए फीस 295 रुपये प्रति सेमेस्टर थी, वहीं इस साल इसे बढ़ाकर 780 रुपये प्रति सेमेस्टर कर दिया गया है. इसी तरह, पोस्टग्रेजुएट और ग्रेजुएट छात्रों के लिए फीस 2019-20 में प्रति सेमेस्टर 283 रुपये से बढ़ाकर 2020-21 में प्रति सेमेस्टर 768 रुपये कर दिया गया है.

Advertisement

आपको बता दें, मेडिकल फीस में बढ़ोतरी से पहले ही जेएनयू में जेएनयू छात्रसंघ हॉस्टल फीस वृद्धि को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय में मामला लड़ रहा है. जेएनयूएसयू विश्वविद्यालय के भीतर और बाहर महीनों के विरोध प्रदर्शनों के बाद अदालत में गया, जिससे मानव संसाधन विकास मंत्रालय को बैठकें आयोजित करने के लिए मजबूर होना पड़ा.

जेएनयूएसयू के अध्यक्ष आइश घोष ने कहा, "यह फिर से लड़ा जाएगा. जेएनयू समुदाय को इसे रोकने के लिए एकजुट होने की जरूरत है." वहीं जब इस बारे में जेएनयू के डीन प्रवेश दीपक गौर और रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार ने टिप्पणी मांगने के लिए कॉल किया गया था उनके पास कोई जवाब नहीं थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement