JNU Election Result 2025 Highlights: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में छात्रसंघ चुनाव (JNUSU) 2024-25 में लेफ्ट यूनाइटेड लेफ्ट तीन अहम सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं शुरुआत में चारों सीटों पर बढ़त बनाने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को केवल एक सीट मिली है. एबीवीपी ने संयुक्त सचिव (जॉइंट सेक्रेटरी) की सीट पर जीत हासिल की है. वैभव मीना (ABVP) ने 1518 वोट हासिल कर यह पद अपने नाम किया.
AISA के नीतीश कुमार बने JNUSU अध्यक्ष
AISA-DSF गठबंधन के उम्मीदवार नीतीश कुमार (AISA) ने शानदार जीत के साथ अध्यक्ष पद (President) अपने नाम किया है. नीतीश को 1702 वोट मिले जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी शिखा (ABVP) को 1430 वोट मिले.
वहीं उपाध्यक्ष (Vice President) पद पर भी यूनाइटेड लेफ्ट की मनीषा (DSF) ने बाजी मारी. मनीषा को 1150 वोट मिले, जबकि एबीवीपी कैंडिडेट नितु को 1116 वोट मिले. महासचिव (General Secretary) पद के मुकाबले में मुन्तेहा फातिमा (DSF) ने यूनाइटेड लेफ्ट के लिए जीत दर्ज की. उन्हें 1520 वोट मिले, जबकि एबीवीपी के कुणाल राय को 1406 वोट प्राप्त हुए.
5125 वोटों की गिनती के बाद लेफ्ट यूनाइटेड पैनल ने तीन पदों पर बनाई बढ़त, एक पद पर एबीवीपी आगे. अध्यक्ष पर लेफ्ट यूनाइटेड AISA-DSF के नीतीश कुमार 276 वोटों से आगे हैं. वहीं उपाध्यक्ष पद पर AISA-DSF की मनीषा एबीवीपी के नीतू गौतम से 107 वोटों से आगे हैं. वहीं महासचिव पर पर AISA-DSF की मुनेथा फातिमा एबीवीपी के कुनाल राय से 57 वोटों से आगे हैं. एबीवीपी उम्मीदवार वैभव मीणा संयुक्त सचिव के पद पर AISA-DSF के नरेश कुमार से 136 वोटों से आगे हैं.
अध्यक्ष पद के लिए अभी तक 3125 वोटों की गिनती हुई है जिसमें से तैय्यबा 417, नीतीश 846,शिखा (एबीवीपी) 922 मत हासिल कर चुके हैं. वहीं उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद पर भी एबीवीपी ने अपनी बढ़त कायम की हुई है.
जनरल सेक्रेटरी (GS)
अरुण प्रताप (NSUI)- 105
कुणाल राय (ABVP)- 933
मुन्तेहा (UL)- 648
रामनिवास (SFI+)- 338
नीरज (Disha)- 47
यारी नयाम (NESF)- 600
नोटा- 134
जॉइंट सेक्रेटरी (JS)
नरेश (यूएल)- 663
निगम (SFI+)- 536
रितिका (BAPSA)- 131
सलोनी (NSUI)- 309
वैभव (ABVP)- 939
नोटा- 227
2875 वोटों की गिनती के बाद वाइस प्रेसिडेंट के वोटों की गिनती कुछ प्रकार है-
आकाश रवानी (Ind.)- 508
मनीषा (यूएल)-583
एमडी कैफ (एनएसयूआई बिरादरी)- 370
निट्टू गौतम (एबीवीपी)- 791
संतोष (एसएफआई+)- 390
नोट- 175
अध्यक्ष
अक्षन रंजन (CRJD)- 70
अरविंद कुमार (SCS)- 18
चौ. तैय्यबा (SFI+AISF)- 379
कुणाल कुमार (Ind.)- 16
नीतीश कुमार, पीएचडी (यूएल)- 741
नीतीश कुमार (Ind.)- 61
प्रदीप ढाका (NSUI)- 286
प्रेरित लोढ़ा (दिशा)- 70
रौशन कुमार (Ind.)- 8
शिखा स्वराज (ABVP)- 860
सिद्धार्थ गौतम (Ind.)- 176
सुमन (AIDSO)- 22
अविचल अमर (BAPSA)- 41
नोटा- 79
अरुण प्रताप (NSUI)- 108
कुणाल राय (ABVP)- 919
मुन्तेहा फातिमा (AISA-DSF)- 611
रामनिवास गुर्जर (SFI+AISF)- 324
नीरज कुमार भारत (BAPSA)- 45
यारी नयाम (Ind)-572
नोटा- 131
एबीवीपी ने वामपंथी गढ़ में 42 में से 23 काउंसलर सीटें जीतकर इतिहास रच दिया है. स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज में 25 साल बाद ऐतिहासिक जीत, इंटरनेशनल स्टडीज में बड़ी सफलता हासिल की. यह किसी भी छात्र संगठन द्वारा जीती गई सबसे अधिक सीटें हैं.
आकाश कुमार रवानी (Ind)- 486
मनीषा (AISA-DSF)- 561
मोहम्मद कैफ (Fraternity)-337
निट्टू गौतम (ABVP)- 785
संतोष कुमार (SFI+AISF)- 377
नोटा- 172
सेंट्रल पैनल के 2775 वोटों की गिनती के बाद चारों पदों पर एबीवीपी की बढ़त जारी है.
अक्षन रंजन (CRJD)- 68
अरविंद कुमार (SCS)-- 19
सी. तैय्यबा अहमद (SFI+AISF)- 359
कुणाल कुमार (Ind)-- 16
नीतीश कुमार (Ind)-- 58
नीतीश कुमार पीएचडी (Aisa-Dsf)- 701
प्रदीप ढाका (NSUI)- 290
प्रेरित लोढ़ा (Disha)- 66
रौशन कुमार (Ind)- 08
शिखा स्वराज (ABVP)- 841
सिद्धार्थ गौतम (Ind)- 174
सुमन (AIDSO)- 22
वारके अविचल अमर (BAPSA)- 39
नोटा 76
नरेश कुमार (AISA-DSF)- 535
निगम कुमारी (एसएफआई+एआईएसएफ) - 435
रितिका (BAPSA)- 118
सलोनी खंडेलवाल (एनएसयूआई)- 295
वैभव मीना (एबीवीपी)- 823
नोटा- 204
2475 वोटों की गिनती के बाद महासचिव पद पर कौन आगे और कौन पीछे?
अरुण प्रताप (NSUI)- 77
कुणाल राय (ABVP)- 832
मुन्तेहा फातिमा (AISA-DSF)-- 520
रामनिवास गुर्जर (SFI+AISF)- 289
नीरज कुमार भारत (BAPSA)- 41
यारी नयाम (Ind)-523
नोटा- 128
JNUSU Election Result 2025 Polls LIVE: सेंट्रल पैनल के 2475 वोटों की गिनती के बाद उपाध्यक्ष पद भी ABVP को बढ़त
आकाश कुमार रवानी (Ind)- 453
मनीषा (एआईएसए-डीएसएफ)- 479
मोहम्मद कैफ (Fraternity)- 297
निट्टू गौतम (एबीवीपी)- 710
संतोष कुमार (एसएफआई+एआईएसएफ)- 319
नोटा- 163
अक्षन रंजन (CRJD))- 60
अरविंद कुमार (SCS)- 13
सी. तैय्यबा अहमद (एसएफआई+एआईएसएफ)- 321
कुणाल कुमार (Ind)- 15
नीतीश कुमार (Ind)- 53
नीतीश कुमार पीएचडी (आइसा-डीएसएफ)- 579
प्रदीप ढाका (एनएसयूआई)- 278
प्रेरित लोढ़ा (दिशा)- 62
रौशन कुमार (Ind)- 08
शिखा स्वराज (एबीवीपी)- 756
सिद्धार्थ गौतम (Ind)- 174
सुमन (एआईडीएसओ)- 20
वारके अविचल अमर (BAPSA)- 29
नोटा 76