JEE Mains-NEET एग्जाम भी हो सकते हैं पोस्टपोन, पढ़ें पूरी डिटेल

JEE Mains 2020, NEET 2020: सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड ने कक्षा 10-कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा कैंसिल कर दी है. ऐसे में जो छात्र JEE Main, JEE Advanced और NEET 2020 की तैयारी कर रहे हैं, वो अब इन परीक्षाओं को कै‍ंसिल करने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड ने कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा रद्द करने की घोषणा कर दी है. इस परीक्षा के रद्द होने के साथ ही जेईई मेन, जेईई एडवांस और नीट 2020 परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र इसे भी स्थग‍ित करने की मांग उठा रहे हैं.

वहीं कई छात्र JEE और NEET परीक्षा रद्द करने के बारे में सोच रहे हैं. कोरोनो वायरस मामलों की बढ़ती संख्या के कारण सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020 को गुरुवार को रद्द करने की घोषणा की गई थी, इसके बाद शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड ने एग्जाम रिजल्ट को लेकर नोटिफ‍िकेशन मसौदा कोर्ट को सौंपा.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

नोटिफिकेशन के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा रद्द कर दी गई है, जबकि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 परीक्षाओं को प्रावधानों के साथ रद्द कर दिया गया है. प्रावधान के मुताबिक छात्रों को बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित होने का विकल्प दिया गया है.

CBSE बोर्ड ने ये प्रावधान भी किया है कि जो छात्र कक्षा 12 में कैंसिल किए गए एग्जाम में मिले नंबरों से संतुष्ट नहीं हैं, वो उस विषय की परीक्षा दे सकते हैं. ये प्रावधान स्थिति अनुकूल होने पर लागू होगा.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020 को रद्द करने के निर्णय के बाद आईसीएसई बोर्ड ने आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 2020 को रद्द करने की भी घोषणा की. बोर्ड के निर्णय के अनुसार ICSE बोर्ड कक्षा 10 और ICSE बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा रद्द कर दी गई है.

Advertisement

JEE Mains 2020, NEET 2020:

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने पहले ही घोषणा की थी कि नेशनल टेस्ट अभय ऐप में हिंदी भाषा में टेस्ट मॉड्यूल नहीं होंगे. जेईई मेन और एनईईटी 2020 की तैयारी करने वाले छात्र हिंदी भाषा में ऑनलाइन, मॉक टेस्ट मुफ्त में दे सकते हैं.

JEE मेन्स 2020 एग्जाम18 से 23 जुलाई तक आयोजित किया जाना है, जबकि JEE एडवांस्ड का आयोजन 23 अगस्त से किया जाना है. बता दें कि NEET 2020 का आयोजन 26 जुलाई को होना है.

ऐसा कहा जा रहा है कि CBSE और ICSE परीक्षा रद्द होने के बाद जेईई मेन्स 2020, जेईई एडवांस और एनईईटी 2020 की प्रवेश परीक्षा भी रद्द हो सकती है. सूत्रों के अनुसार, देश भर में COVID-19 संकट को देखते हुए इस वर्ष JEE (Main) और NEET-UG परीक्षाओं को भी स्थगित किए जाने की संभावना है. इस संबंध में निर्णय हालांकि प्रतीक्षित है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इस बीच, जो छात्र जेईई मेन्स 2020, जेईई एडवांस और एनईईटी 2020 की तैयारी कर रहे हैं, वे सोशल मीडिया पर इसे लेकर अपनी चिंता व्यक्त कर रहे हैं. इसके अलावा NEET 2020 परीक्षा की डेट के बारे में पूछताछ कर रहे हैं. बता दें कि इस साल NEET 2020 के लिए 15 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था, जबकि लगभग 9 लाख ने जेईई मेन के लिए आवेदन किया था. इसके अलावा, JEE Main 2020 के लिए जब दूसरी बार एप्लिकेशन विंडो खोली गई तो हजारों की संख्या में आवेदन मिले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement