JEE Main Result 2019: जेईई मेन के पेपर 1 का रिजल्ट आज शाम जारी किया जा सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक़ जेईई मेन का रिजल्ट बनकर तैयार हो चुका है. यह रिजल्ट आज शाम 7 बजे के बाद जारी कर दिया जाएगा. ये रिजल्ट एनटीए जारी करेगा. NDTV के मुताबिक़ रिजल्ट एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर आएगा. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से देख पाएंगे.
रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से देख सकते हैं. लेकिन अगर कोई बच्चा अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गया है तो वो अपने एडमिट कार्ड में लिखे रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद ले सकता है.
JEE Main 2019 की परीक्षा अप्रैल में 7,8,9, 10 और 12 अप्रैल हुई थी. JEE पेपर 1 B.E./B.Tech. के लिए जबकि JEE पेपर 2 B. Arch/ B. Planning के लिए होता है.
JEE Main देश की प्रतिष्ठित परीक्षा है. 12वीं के बाद इसे क्लियर करने वाले छात्रों का दाखिला टॉप इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर संस्थानों में होता है. बता दें, जनवरी में होने वाली जेईई मेन के लिए 9,29,198 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं 9,35,741 उम्मीदवारों ने अप्रैल के महीने में रजिस्ट्रेशन कराया. अप्रैल की जेईई परीक्षा में 6,543 उम्मीदवारों की संख्या बढ़ी.
आइए जानते हैं JEE Main Result 2019 कैसे करें चेक-
-सबसे पहले अपना रिजल्ट देखने के लिए JEE MAIN की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं.- उसके बाद इस वेबसाइट पर दिए गए JEE April Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
-इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें.
- ऐसा करते ही आपको आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
-आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट संभाल कर रख सकते हैं.
aajtak.in / मंजू ममगाईं