JEE Main April रजिस्ट्रेशन के आखिरी 3 दिन, EWS को मिलेगा आरक्षण

NTA JEE Main April Exam नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की जेईई मेन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 7 मार्च है. इस बार ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के सामान्य उम्मीदवारों को आरक्षण दिया जाएगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित होने वाली जॉइंट एंट्रेंस परीक्षा अप्रैल परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही खत्म होने वाली है. जेईई मेन में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 7 मार्च तक इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस बार अप्रैल की परीक्षा में यह खास होगा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सामान्य उम्मीदवारों को भी आरक्षण दिया जाएगा, जिसके लिए आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है.  

Advertisement

बता दें ऐसा पहली बार हो रहा है कि साल में दो बार जेईई मेन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. अप्रैल में दूसरे चरण की परीक्षा होगी और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू हो गई थी और 7 मार्च तक उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इससे पहले एनटीए ने जनवरी में भी इस परीक्षा का आयोजन किया था और जनवरी में ही इसके नतीजे जारी कर दिए थे.

इस परीक्षा में वो भी उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं, जिन्होंने पिछले महीने हुए जेईई मेन-1 परीक्षा में हिस्सा लिया हो. बता दें कि दोनों परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों के उन अंकों को एडवांस के लिए गिना जाएगा, जो ज्यादा होंगे. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. वहीं फीस जमा करने की अंतिम तारीख 8 मार्च 2019 है.

Advertisement

बता दें कि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 6 अप्रैल से 20 अप्रैल 2019 के बीच इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. वहीं बताया जा रहा है कि परीक्षा के रिजल्ट भी अप्रैल में ही जारी कर दिए जाएंगे. दरअसल जनवरी परीक्षा के रिजल्ट भी तय समय से पहले ही जारी कर दिए गए थे.

गौरतलब है इस परीक्षा का आयोजन अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से किया जाता है, इससे पहले यह परीक्षा सीबीएसई करवाती थी. जेईई मेन में पास होने के बाद उम्मीदवारों को जेईई एडवांस में हिस्सा लेना होगा. एडवांस का आयोजन किसी एक आईआईटी की ओर से ही किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement