नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित होने वाली जॉइंट एंट्रेंस परीक्षा अप्रैल परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही खत्म होने वाली है. जेईई मेन में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 7 मार्च तक इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस बार अप्रैल की परीक्षा में यह खास होगा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सामान्य उम्मीदवारों को भी आरक्षण दिया जाएगा, जिसके लिए आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है.
बता दें ऐसा पहली बार हो रहा है कि साल में दो बार जेईई मेन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. अप्रैल में दूसरे चरण की परीक्षा होगी और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू हो गई थी और 7 मार्च तक उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इससे पहले एनटीए ने जनवरी में भी इस परीक्षा का आयोजन किया था और जनवरी में ही इसके नतीजे जारी कर दिए थे.
इस परीक्षा में वो भी उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं, जिन्होंने पिछले महीने हुए जेईई मेन-1 परीक्षा में हिस्सा लिया हो. बता दें कि दोनों परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों के उन अंकों को एडवांस के लिए गिना जाएगा, जो ज्यादा होंगे. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. वहीं फीस जमा करने की अंतिम तारीख 8 मार्च 2019 है.
बता दें कि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 6 अप्रैल से 20 अप्रैल 2019 के बीच इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. वहीं बताया जा रहा है कि परीक्षा के रिजल्ट भी अप्रैल में ही जारी कर दिए जाएंगे. दरअसल जनवरी परीक्षा के रिजल्ट भी तय समय से पहले ही जारी कर दिए गए थे.
गौरतलब है इस परीक्षा का आयोजन अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से किया जाता है, इससे पहले यह परीक्षा सीबीएसई करवाती थी. जेईई मेन में पास होने के बाद उम्मीदवारों को जेईई एडवांस में हिस्सा लेना होगा. एडवांस का आयोजन किसी एक आईआईटी की ओर से ही किया जाएगा.
मोहित पारीक