नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. शनिवार को जारी किए गए नतीजों में 15 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्होंने 100 पर्सेंटाइल से ज्यादा अंक हासिल किए हैं. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है और उम्मीदवारों को लिस्ट भी जारी की है. बता दें कि परीक्षा के पहले पेपर के लिए 929198 और दूसरे पेपर के लिए 874469 उम्मीदवारों ने रजिस्टर किया था.
हालांकि अभी तक उम्मीदवारों की रैंक जारी नहीं की गई है. प्रकाश जावड़ेकर के अनुसार अप्रैल परीक्षा यानी दूसरे चरण की परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद रैंक जारी की जाएगी. 100 से अधिक पर्सेंटाइल अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों के अलग-अलग राज्यों के छात्र शामिल है. 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट इस प्रकार है...
JEE Main Result 2019: Check toppers' list
ध्रुव अरोड़ा- मध्य प्रदेश
राज आर्यन अग्रवाल- महाराष्ट्र
अडेली साई किरण- तेलंगाना
बोजा चेतन रेड्डी- आंध्र प्रदेश
संबित बेहरा- राजस्थान
नमन गुप्ता- उत्तर प्रदेश
यिन्दुकुरी जयंत फनी साईं- तेलंगाना
विश्वनाथ के- तेलंगाना
हिमांशु गौरव सिंह- उत्तर प्रदेश
केविन मार्टिन- कर्नाटक
शुभांकर गंभीर- राजस्थान
बत्तेपति कार्तिकेय- तेलंगाना
अंकित कुमार मिश्रा- महाराष्ट्र
जयेश सिंगला- पंजाब
गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश- महाराष्ट्र
बता दें कि हाल ही में हुए नियमों के बदलाव के बाद से जेईई मेन परीक्षा का दो बार आयोजन किया जाएगा और जिस परीक्षा में उम्मीदवार ने अच्छे अंक हासिल किए होंगे, उसके आधार पर उम्मीदवारों को एडवांस के लिए चुना जाएगा. पहली बार जनवरी में परीक्षा का आयोजन किया गया था और अब इसके बाद एक बार और परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. उम्मीदवारों को दो मौके दिए जाएंगे.
aajtak.in