JEE Advanced Result 2019: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की ने जेईई एडवांस परीक्षा (IIT-JEE Advanced Result 2019) के नतीजे जारी कर दिए हैं. परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in या results.jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें, इस परीक्षा के लिए 2,45,000 से अधिक स्टूडेंट्स योग्य थे, लेकिन जेईई एडवांस परीक्षा के लिए 1.65 लाख स्टूडे्ट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था.
ये बने जेईई एडवांस के टॉपर
जेईई एडवांस परीक्षा में पहला स्थान एलेन करियर इंस्टीट्यूट, कोटा के स्टूडेंट कार्तिकेय गुप्ता ने हासिल किया है. बता दें, 17 साल के कार्तिकेय गुप्ता ने जेईई मेन 2019 परीक्षा में 18वीं रैंक हासिल की थी. उन्होंने 360 में से 337 अंक प्राप्त किए हैं. हिदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार वह महाराष्ट्र के चंद्रपुर क्षेत्र के हैं और उनके पिता चंद्रेश गुप्ता पेपर इंडस्ट्री में मैनेजर हैं, जबकि मां पूनम गुप्ता हाउस वाइफ हैं. बता दें, परीक्षा में दूसरा स्थान इलाहाबाद के हिमांशू सिंह और तीसरा स्थान नई दिल्ली के अर्चित बुबना ने हासिल किया है.
JEE Advanced Result 2019: ऐसे देखें रिजल्ट
- अपने नतीजे देखने के लिए jeeadv.ac.in पर जाएं या आप results.jeeadv.ac.in वेबसाइट पर भी जा सकते हैं.
- jeeadv.ac.in वेबसाइट पर जाने के बाद आपको results.jeeadv.ac.in पर जाना होगा.
- वहां रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, इमेल एड्रेस आदि की जानकारी देकर आप रिजल्ट देख सकते हैं.
- जिसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा. भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
ये थे जेईई एडवांस 2018 परीक्षा के टॉपर्स
- परीक्षा में पंचकुला रिजन के प्रणव गोयल ने पहला स्थान हासिल किया है. उन्हें 360 में से 337 अंक मिले थे.
- मीनल परख फीमेल टॉपर थी और उन्होंने देशभर 6ठीं रैंक हासिल की थी. उन्हें 360 में से 318 अंक मिले थे.
- दूसरे स्थान पर कोटा के साहिल जैन और तीसरे स्थान पर दिल्ली के कलश गुप्ता रहे थे.
aajtak.in / प्रियंका शर्मा