लॉकडाउन में प्लेसमेंट, इस यूनिवर्सिटी के छात्र को मिला 58 लाख का पैकेज

लॉकडाउन का इस यूनिवर्सिटी पर नहीं पड़ा फर्क, छात्रों को मिल रहे हैं 50 लाख से ज्यादा सैलरी वाली नौकरियों के ऑफर.

Advertisement
जादवपुर यूनिवर्सिटी (JU) जादवपुर यूनिवर्सिटी (JU)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

जादवपुर यूनिवर्सिटी (JU) में लॉकडाउन के कारण भी प्लेसमेंट में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आई है. यहां अभी छात्रों को अच्छे ऑफर मिल रहे हैं. यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कम से कम 85 फर्मों ने जॉब ऑफर की हैं. वहीं हमने महामारी और लॉकडाउन के दौरान भी प्लेसमेंट में किसी भी प्रकार की कमी नहीं देखी है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

जादवपुर यूनिवर्सिटी (JU) सेल के एक अधिकारी ने कहा कि , प्लेसमेंट में प्रति वर्ष 58 लाख रुपये का अधिकतम पैकेज ऑफर दिया गया है. बता दें, पिछले साल 42 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया गया था.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

वहीं 58 लाख रुपये का पैकेज किसी कोर्स के छात्र को मिला है, इसके बारे में यूनिवर्सिटी ने अभी जानकारी नहीं दी है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार जादवपुर यूनिवर्सिटी (JU) के अधिकारी ने कहा कि कुल चार छात्रों को 50 लाख रुपये से अधिक के पैकेज की नौकरी के ऑफर मिले हैं. वहीं इस इस साल 80 प्रतिशत छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है. जिसमें ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन इंजीनियरिंग स्ट्रीम के कुल 770 छात्रों को नौकरी के ऑफर मिले हैं.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

इस साल टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, कोका कोला, सिप्ला, एयरबस, सीईएससी लिमिटेड, मर्सिडीज बेंज, सिटी बैंक, एडीबी, सीमेंस और HSBC जैसे बड़ी संस्थानों ने नौकरी के ऑफर दिए हैं. अधिकारी ने कहा कि चार बड़ी फर्मों ने पहले ही लॉकडाउन अवधि के दौरान छात्रों के इंटरव्यू लिए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement