JAC 2019: जानें- कब आएंगे कक्षा 8वीं के परिणाम, ऐसे देखें

JAC Jharkhand Board Class 8th Result 2019: जानें- कब जारी होंगे परिणाम और कैसे करना है चेक..

Advertisement
JAC Jharkhand Board Class 8th Result 2019 JAC Jharkhand Board Class 8th Result 2019

aajtak.in / प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

JAC Jharkhand Board Class 8th Result 2019: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) कक्षा 9वीं के बाद कक्षा 8वीं की परीक्षा के परिणाम 12 अप्रैल को जारी नहीं किए गया. पहले बताया जा रहा था परिणाम 12 अप्रैल को शाम 5 बजे जारी होंगे.  लेकिन देर शाम तक इंतजार करने के बाद रिजल्ट वेबसाइट पर जारी नहीं किए गए. वहीं अब बताया जा रहा है परिणाम इस हफ्ते में कभी भी जारी कर दिए जाएंगे. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए वह आधिकारिक वेबसाइट, jac.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. बता दें, ये परीक्षा इस साल फरवरी से मार्च में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 4 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे.

Advertisement

इन वेबसाइट्स पर देखें परिणाम

- jacresults.com

- jac.jharkhand.gov.in

- jharresults.nic.in

Jharkhand JAC 8th result 2019:  ऐसे देखें परिणाम

स्टेप 1- सबसे पहले JAC की आधिकारिक वेबसाइट  jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2- "Check your JAC 8th Result 2019" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अपना रोल नंबर भरें.

स्टेप 4- सबमिट करें.

स्टेप 5-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

बता दें,  छात्र "Google play store" पर उपलब्ध अन्य रिजल्ट एप्लिकेशन के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं.

ऐप के माध्यम से परिणाम प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर रजिस्टर करना होगा. जिसके बाद रिजल्ट SMS के माध्यम  से देख सकते हैं.

जानें- कैसे रहे कक्षा 9वीं के परिणाम

झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची  (JAC), रांची ने कक्षा 9वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं. इस साल 9वीं कक्षा में 89.41 छात्रों ने सफलता हासिल की है. परीक्षा में कुल 400876 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें 358442 छात्र सफल हुए हैं.

Advertisement

कब आएंगे 10वीं-12वीं के परिणाम

8वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद  कक्षा 10वीं और 12वीं (साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स) के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे. बताया जा रहा है परिणाम मई के तीसरे सप्ताह में घोषित हो सकते हैं. बता दें, अभी तक झारखंड बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. पिछले साल कक्षा 10वीं के परिणाम 12 जून को जारी किए गए थे. जिसमें 59.48 छात्र पास हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement