झारखंड बोर्ड ने कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस साल परीक्षा में 91.71% परीक्षार्थी पास हुए हैं. इस साल 202140 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन, 157294 सेकेंड डिवीजन और 17521 स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन पास हुए हैं. बता दें कि कुल परीक्षार्थी 433944 थे, जिनमें 431488 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. इसमें 395755 पास हुए हैं. परीक्षा में हजारीबाग की गीतांजली ने पहला स्थान हासिल किया है. पहला स्थान हासिल करने वाली गीतांजली ने 98.60 फीसदी अंक हासिल किए हैं. आइए जानते हैं टॉपर्स लिस्ट में किन छात्रों ने जगह बनाई है.
10वीं कक्षा में लड़कियां रहीं आगे
पहले स्थान पर इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल की छात्रा गीतांजली ने 98.60 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे राज्य में टॉप किया है. दूसरे नंबर पर इसी स्कूल की 98.20 अंकों के साथ ऋतु अमृता और अमर दूसरे स्थान पर रहे हैं. वहीं रैंक 3 पर शिवानी कुमारी और विकाश प्रमाणिक के 97.80 प्रतिशत मार्क्स आए हैं.
यहां देखें पूरी टॉपर्स लिस्ट...
How To Check Jharkhand Board 10th Result 2025:
स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट https://aajtak.in/ पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'झारखंड बोर्ड' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब 'झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: यहां रोल नंबर डालने पर आपका बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: रिजल्ट चेक करके उसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.
इस बार करीब 8 लाख छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. आजतक की वेबसाइट पर लिंक एक्टिव हो गया है, जहां से आप रोल नंबर के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं. पिछले साल 2024 में 90.40% परीक्षार्थी झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा में पास हुए थे, जबकि इस बार 91.71 परीक्षार्थी पास हुए हैं. इस बार 1.31% रिजल्ट में बढ़ोतरी हुई है.
आकाश कुमार